US सीनेट में पोंपियो का CIA निदेशक बनना तय, टिलरसन का रास्ता भी साफ

Edited By ,Updated: 24 Jan, 2017 03:26 PM

mike pompeo confirm as cia director in us senate

अमरीकी सीनेट ने सी.आई.ए. निदेशक पद के लिए पूर्व कांग्रेस सदस्य माइक पोंपियो के नाम पर मुहर लगा दी जबकि विदेश मंत्री बनने के लिए टिलरसन का नामांकन मंजूरी की दिशा में एक कदम आगे बढ़ गया....

वॉशिंगटनःअमरीकी सीनेट ने सी.आई.ए. निदेशक पद के लिए पूर्व कांग्रेस सदस्य माइक पोंपियो के नाम पर मुहर लगा दी जबकि विदेश मंत्री बनने के लिए टिलरसन का नामांकन मंजूरी की दिशा में एक कदम आगे बढ़ गया। पोंपियो के नाम को सीनेट में 66-32 मतों के अंतर से मंजूरी दी गई। उन्होंने राजनीतिक तौर पर नियुक्त जॉन ब्रेनान की जगह ली है।

ब्रेनान का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो गया था। सोमवार (23 जनवरी) रात पोंपियो ने सी.आई.ए. निदेशक के तौर पर शपथ ली। उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शपथग्रहण समारोह के दौरान कहा, ‘आप खुफिया जानकारी संग्रहण करने वाले दुनिया के सबसे कुशल अभियान का नेतृत्व करने वाले हैं।’
उन्होंने कहा, ‘आपके नेतृत्व में काम करने वाले पुरुष और महिलाएं ‘साहस’ को वास्तविक अर्थ देते हैं।’

अमरीका के 45वें राष्ट्रपति ट्रंप का पहला दौरा लांग्ले स्थित सी.आई.ए. का मुख्यालय का रहा। पोंपियो (53) से पहले ट्रंप के केबिनेट में सिर्फ 2  ही सदस्यों ने शपथ ली है। ये दो सदस्य रक्षामंत्री जेम्स मेटिस और गृहसुरक्षा मंत्री जॉन कैली हैं। इसके बीच सीनेट के एक अहम पैनल ने विदेश मंत्री के तौर पर टिलरसन के नामांकन को मंजूरी दे दी जिससे उनके नामांकन पर सीनेट के औपचारिक मतविभाजन का रास्ता खुल गया।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!