चुनाव से पहले पाक में सेना ने मीडिया पर बढ़ाया दबाव

Edited By Tanuja,Updated: 30 Jun, 2018 10:36 AM

military s shadow darkens media coverage of pakistan elections

पाकिस्तान में होने चुनावों से पहले देश के मीडिया पर सेना द्वारा   दबाव बनाया जा रहा है।  पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष अफजल बट्ट का कहना है कि जैसी सैंसरशिप का सामना हम लोग आज कर रहे हैं, वैसी पहले कभी नहीं हुई...

इस्लामाबादः पाकिस्तान में होने चुनावों से पहले देश के मीडिया पर सेना द्वारा   दबाव बनाया जा रहा है।  पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष अफजल बट्ट का कहना है कि जैसी सैंसरशिप का सामना हम लोग आज कर रहे हैं, वैसी पहले कभी नहीं हुई। 

पाकिस्तान मे मीडिया हो या राजनीति सब पर सेना का अत्यधिक नियन्त्रण है बगेर सेना की जानकारी के यह लोग कोई न्यूज भी नही दे सकते | पाकिस्तान पत्रकारों और एक्टिविस्टों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है, पहले भी उन पर कई तरह के प्रतिबंध रहे हैं, लेकिन ऐसा दबाव पहले कभी नहीं देखा गया। 

पाकिस्तान के सबसे बड़े ब्रॉडकास्टर जियो टीवी को इस साल आंशिक रूप से ऑफ एयर का सामना करना पड़ा। कहा जा रहा है कि यह तब तक जारी रहा, जब तक इसने अपनी कवरेज को उनके हिसाब से नहीं किया। पाकिस्तान के सबसे बड़े अखबार द डॉन का कहना है कि इसके खरीदारों को धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ऐसा तब से हो रहा है, जब से डॉन ने पाक के पूर्व पीएम शरीफ ने मुंबई हमलों में पाकिस्तानी आतंकियों के होने की बात कही है। 

पाकिस्तान के सबसे बड़े मीडिया हाउस पर ऐसा दबाव एक खास संकेत है। द न्यूज के पत्रकार वसीम अब्बासी का कहना है, 'अन्य आउटलेट्स के पास कोई मौका नहीं है। इसलिए वे सब भी एक पंक्ति में आ रहे हैं।' एक राजनयिक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'साफ तौर पर यह मीडिया को कुचलने की कोशिश है। यह गहरी चिंता का विषय है

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!