कोरोना वैक्सीन पर बड़ी खबर:मॉडर्ना की वैक्सीन कुछ केस में 100% असरदार

Edited By Yaspal,Updated: 01 Dec, 2020 01:05 PM

moderna will apply for approval of its covid 19 vaccine in the us and europe

कोरोना महामारी के बचाव के लिए वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में काम चल रहा है। अमेरिकी फर्म मॉर्डना ने कहा है कि अपनी कोविड-19 वैक्सीन के अमेरिका और यूरोप में अनुमित के लिए अनुरोध करेगी। इस वैक्सीन के 95.1 फीसदी तक प्रभावी होने का दावा किया गया है। गंभीर...

नेशनल डेस्कः कोरोना महामारी के बचाव के लिए वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में काम चल रहा है। अमेरिकी फर्म मॉर्डना ने कहा है कि अपनी कोविड-19 वैक्सीन के अमेरिका और यूरोप में अनुमित के लिए अनुरोध करेगी। इस वैक्सीन के 95.1 फीसदी तक प्रभावी होने का दावा किया गया है। गंभीर मामलों में यह वैक्सीन 100 प्रतिशत तक प्रभावी है। कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया है। मॉर्डना, USFDA (यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनि‍स्‍ट्रेशन) के समक्ष EUA ( इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन ) के लिए योजना बना रहा है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह यूरोपियन मेडिसंस एजेंसी (EMA) के समक्ष भी कंडीशनल मार्केटिंग ऑथराइजेशन के लिए आवेदन करेगी।

गौरतलब है कि कोरोना वैक्‍सीन को लेकर भारत में भी जोरशोर से तैयारियां हो रही है। उम्‍मीद है कि अगले साल जनवरी माह तक यह वैक्सीन उपलब्‍ध हो जाएगी। ऑक्‍सफोर्ड वैक्‍सीन को लेकर अदार पूनावाला ने कहा कि जनवरी-फरवरी तक 10 करोड़ कोरोना वैक्‍सीन के डोज उपलब्‍ध करा सकते हैं। मशहूर फार्मा कंपनी एस्‍ट्राजेनेका और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्‍सफोर्ड की ओर से मिलकर विकसित की गई कोरोना वायरस वैक्‍सीन COVAXIN के रिजल्‍ट उत्‍साह बढ़ाने वाले रहे हैं। इससे कुछ घंटे पहले एस्‍ट्राजेनेका ने दावा किया था कि वैक्‍सीन 90 फीसदी तक असरदार है।

पूनावाला की कंपनी ने कोविड वैक्‍सीन के विस्‍तृत पैमाने पर डोज के लिए सरकार के साथ करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि करीब चार करोड़ डोज तैयार हो चुके हैं और केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर यह डोज 250 रुपये या इससे कुछ कम राशि में खरीदेगी। यह दो डोज की वैक्‍सीन है। उन्‍होंने बताया कि वैक्‍सीन 500 और 600 रुपये प्रति डोज की दर पर प्राइवेट मार्केट में बेची जाएगी, इससे डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को पैसे बनाने में कुछ मदद मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!