भारत की परमाणु क्षमता पर मोदी का बयान ‘काफी दुर्भाग्यपूर्ण' : पाक

Edited By Pardeep,Updated: 22 Apr, 2019 09:51 PM

modi s statement on india s nuclear capability is very unfortunate  pak

पाकिस्तान ने भारत की परमाणु क्षमता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर सोमवार को आपत्ति जताते हुए उन्हें ‘‘काफी दुर्भाग्यपूर्ण'''' करार दिया और कहा कि इस तरह के परमाणु अस्थिरता वाले बयान नहीं दिए जाने चाहिए। विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा,...

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने भारत की परमाणु क्षमता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर सोमवार को आपत्ति जताते हुए उन्हें ‘‘काफी दुर्भाग्यपूर्ण'' करार दिया और कहा कि इस तरह के परमाणु अस्थिरता वाले बयान नहीं दिए जाने चाहिए।

विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा, ‘‘यह भारतीय अधिकारियों के रूख के पूरी तरह विपरीत है जिन्होंने यह बताने का प्रयास किया कि भारत की इस तरह की कोई योजना नहीं थी और पाकिस्तान पर ‘युद्धोन्माद को बढ़ावा देने' का आरोप लगाया था।'' बयान में कहा गया है, ‘‘इस तरह की परमाणु अस्थिरता को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।''

पाकिस्तान में 26 फरवरी को बालाकोट आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के विमानों के बीच 27 फरवरी को हवाई झड़प हुई थी जिसमें पड़ोसी देश ने विंग कमांडर अभिनंदन को गिरफ्तार किया था और एक मार्च की रात को उन्हें रिहा किया था। मोदी ने गुजरात के पाटण में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अभिनंदन के पकड़े जाने के बाद विपक्ष ने उनसे जवाब मांगना शुरू कर दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने संवाददाता सम्मेलन किया और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर हमारे पायलट को कुछ भी हुआ तो आप दुनिया को बताते फिरेंगे कि मोदी ने आपके साथ क्या किया। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दूसरे दिन कहा कि मोदी ने 12 मिसाइलें तैयार रखी हैं और हमला कर सकते हैं और स्थिति बिगड़ सकती है। पाकिस्तान ने पायलट को लौटाने की घोषणा की नहीं तो वह ‘कत्ल की रात' होती।'' विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा, ‘‘पाकिस्तान इन बयानों को काफी दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना मानता है।''

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!