पेंसिल्वेनिया में 300 से अधिक कैथोलिक पादरी यौन शोषण के दोषी

Edited By Pardeep,Updated: 15 Aug, 2018 01:00 AM

more than 300 catholic priests guilty of sexual abuse in pennsylvania

पेंसिल्वेनिया की सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार एक रिपोर्ट जारी की है, जिस में कहा गया है कि पेंसिल्वेनिया में कैथोलिक चर्च यौन शोषण के मामले में 300 अधिक अारोपी पादरियों की सूची बनाई गई है। राज्य के अटार्नी जनरल जोश शापीरो ने एक न्यूज कान्फ़्रेंस के दौरान...

पेंसिल्वेनियाः पेंसिल्वेनिया की सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार एक रिपोर्ट जारी की है, जिस में कहा गया है कि पेंसिल्वेनिया में कैथोलिक चर्च यौन शोषण के मामले में 300 अधिक अारोपी पादरियों की सूची बनाई गई है। राज्य के अटार्नी जनरल जोश शापिरो ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान मंगलवार को कहा कि ऐसे मामले में करीब एक हज़ार से अधिक बच्चों की पहचान की जा चुकी है परतुं ग्रेड जूरी को लगता है कि ऐसे ओर मामले अभी सामने आ सकते हैं।

यह रिपोर्ट करीब 18 महीनों तक 6 राज्यों के शहरों में बनी क्रिशचन चर्चों की जांच के बाद जारी की गई है, हैरिसबर्ग, पिट्सबर्ग, ऐलनटाऊन, सक्रेनटन, ऐरी और ग्रीनबर्ग शहर शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई 1,400 पन्नों की रिपोर्ट से साफ होता है कि इसमें शामिल कुछ अपराधिक मामलों की बहुत गंभीरता के साथ जांच होनी चाहिए। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!