बच्ची को डे केयर में छोड़ना इस मां को पड़ा महंगा, हालत देख रह गई हैरान

Edited By Isha,Updated: 27 May, 2018 05:37 PM

mother had left the baby in day care she was surprised to see the condition

आजकल वर्किंग पैरेंट्स के पास अपने बच्चे को डेकेयर में छोड़ने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं होता है। नॉर्थ कैरोलिना से डेकेयर से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला जब अपनी बच्ची को नर्सरी से लेने गई तो उसकी

इंटरनैशनल डेस्कः आजकल वर्किंग पैरेंट्स के पास अपने बच्चे को डेकेयर में छोड़ने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं होता है। नॉर्थ कैरोलिना से डेकेयर से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला जब अपनी बच्ची को नर्सरी से लेने गई तो उसकी हालत देखकर हैरान-परेशान हो गई। जेसिका हेस नाम की महिला ने फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि उसकी बच्ची के जूतों को पैरों में टेप से कसकर बांध दिया गया था। बच्ची की उम्र मात्र 17 महीने ही है। स्टाफ ने बच्ची के जूतों को इसलिए टेप से बांध दिया था ताकि वह उन्हें बार-बार उतार ना सके।
PunjabKesari
बच्ची ने जूते उतारना कुछ दिन पहले ही सीखा था। फेसबुक पर पोस्ट में सिंगल मदर ने लिखा, क्या मेरे अलावा यहां कोई और है जो इसके लिए बुरा महसूस कर रहा है?जेसिका ने आगे लिखा, मेरी बच्ची के पैरों में जूते बहुत देर तक और बहुत टाइट बांधकर रखा गया जिसकी वजह से उसके पैरों पर निशान पड़ गए। उसके पैरों में सूजन भी आ गई है।
PunjabKesari
मैं बहुत दुखी हूं कि मेरी मासूम बच्ची के साथ ऐसा किया गया, किसी को मेरी बच्ची के जूत उतारने से दिक्कत हो रही होगी और झल्लाहट में उसने ऐसा काम किया होगा. सबसे ज्यादा दर्दनाक है कि मेरी बच्ची अपने बचाव में कुछ कह भी नहीं सकती थी। जेसिका ने डायरेक्टर से शिकायत की हालांकि वह अपनी बच्ची को इस डेकेयर से नहीं निकालेंगी. वह कहती हैं, मैं सिंगल पैरेंट हूं और मेरे बच्चे को संभालने के लिए मेरे पास परिवार का सपोर्ट नहीं है। डेकेयर में बच्ची को डालना मेरी मजबूरी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!