मुशर्रफ के पास आय से अधिक संपत्ति के आरोपों की जांच करेगा NAB

Edited By Pardeep,Updated: 20 Apr, 2018 10:51 PM

musharraf will investigate allegations of property over income

पाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने शुक्रवार को फैसला किया है कि वह पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ द्वारा आय से अधिक संपत्ति रखने और सत्ता दुरूपयोग के आरोपों की जांच करेगा। पूर्व राष्ट्रपति फिलहाल निर्वासन में दुबई में रह रहे हैं। वह पाकिस्तान में...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने शुक्रवार को फैसला किया है कि वह पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ द्वारा आय से अधिक संपत्ति रखने और सत्ता दुरूपयोग के आरोपों की जांच करेगा। पूर्व राष्ट्रपति फिलहाल निर्वासन में दुबई में रह रहे हैं। वह पाकिस्तान में राजद्रोह के आरोपों का भी सामना कर रहे हैं। 

पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में एक आतंकवाद रोधी अदालत ने 74 वर्षीय मुशर्रफ को फरार घोषित किया हुआ है। उन्होंने मार्च में सुरक्षा कारणों से अपनी वतन वापसी टाल दी थी। एक अन्य समाचार ने रिपोर्ट किया है कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के कार्यकारी बोर्ड ने पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों की जांच करने का आज निर्णय किया। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि एनएबी के अध्यक्ष ( सेवानिवृत्त ) न्यायमूर्ति जावेद इकबाल ने विदेश में एक कंपनी की मिल्कियत रखने के मामले में पीएमएल -क्यू नेता चौधरी मोनिस इलाही समेत कई मौजूदा और पूर्व अधिकारियों के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए। बैंक ऑफ पंजाब के अध्यक्ष के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच के आदेश दिए। नौ फरवरी को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने एनएबी की शक्तियों को पुन: परिभाषित किया था और ब्यूरो को पूर्व सैनिकों, खासतौर पर सेवानिवृत्त जनरलों की जांच करने की इजाजत दी थी और मुशर्रफ के पद पर रहने के दौरान कथित भ्रष्टाचार की जांच के आदेश दिए। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!