-12 डिग्री तापमान में परफार्म करता है ये बैंड, बजाता है अनोखे वाद्य यंत्र

Edited By Tanuja,Updated: 04 Feb, 2019 01:35 PM

music festival in italian alps perform using instruments made from ice

इटली के आल्प्स पर्वतों पर ठंड का मौसम जानलेवा हो जाता है जिस कारण यहां लोगों का रहना मुश्किल हो जाता है। लेकिन एक बैंड के लिए यह

रोमः इटली के आल्प्स पर्वतों पर ठंड का मौसम जानलेवा हो जाता है जिस कारण यहां लोगों का रहना मुश्किल हो जाता है। लेकिन एक बैंड के लिए यह मौसम सालभर की अपनी सबसे अच्छी परफॉर्मेंस देने का होता है। अमेरिका के रहने वाले टिम लिनहार्ट पिछले 16 साल से आल्प्स में आइस ऑर्केस्ट्रा चला रहे हैं। कुछ स्थानीय संगीतकारों और बर्फ से बने वाद्य यंत्रों की मदद से वे -12 डिग्री तापमान में बर्फबारी के दौरान भी लोगों को अपने शो की तरफ आकर्षित कर लेते हैं।
PunjabKesari
टिम का कहना है कि जब वे पहली बार अमेरिका के न्यू मैक्सिको से इटली पहुंचे तो स्की रिसॉर्ट पर बर्फ से कलाकृतियां बनानी शुरू कीं। इसी दौरान उन्हें ख्याल आया कि बर्फ से एक बेहतरीन वाॅयलिन भी बनाया जा सकता है। पहली बार जब बर्फ का वॉयलिन बना तो उसे बजाने पर जो आवाज आई वो लकड़ी के बने वाॅयलिन से भी साफ थी। हालांकि, उनमें आवाज काफी कम थी।
PunjabKesari
ऐसे में वॉयलिन से तेज आवाज निकालने के लिए उन्होंने तारों को मजबूती से बांध दिया। इससे वॉयलिन एक तेज धमाके से फट गया। टिम का कहना है कि इससे उनका हौसला टूटने के बजाय और ज्यादा बढ़ गया। आने वाले कई सालों तक उन्होंने बर्फ से अलग-अलग म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बनाए और आखिरकार सभी को सफलतापूर्वक बजाना भी शुरू किया।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!