'कुरान' की आयतों को लेकर फ्रांस में बवाल,  सड़कों पर उतरे मुसलमान

Edited By Tanuja,Updated: 06 May, 2018 04:57 PM

muslims recoil at a french proposal to change the quran

इस्लाम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान की कुछ आयतों को फ्रांस में  बवाल मच गया है। दरअसल फ्रांस मेंएक घोषणा पत्र जारी किया गया है जिसमें कुरान की कुछ आयतों को हटाने की बात कही गई है...

पेरिसः इस्लाम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान की कुछ आयतों को फ्रांस में  बवाल मच गया है। दरअसल फ्रांस मेंएक घोषणा पत्र जारी किया गया है जिसमें कुरान की कुछ आयतों को हटाने की बात कही गई है। घोषणा पत्र में कहा गया है कि कुरान की कुछ आयतें यहूदी विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देती हैं। इस घोषणा पत्र  के विरोध में मुस्लिम संगठन सड़कों पर उतर आए  हैं। 

वहीं फ्रांस मीडिया में भी एक पत्र प्रकाशित किया गया है, जिसमें बताया गया है कि इस्लामिक चरमपंथ के उभार के साथ ही पेरिस से यहूदी परिवारों का पलायन बढ़ गया है। वहीं इस घोषणा पत्र से फ्रांस का मुस्लिम समुदाय नाराज हो गया है और इसे इस्लाम को बदनाम करने की साजिश करार दे रहा है। मुस्लिम नेताओं का कहना है कि जिन लोगों ने इस घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, वो कुछ चरमपंथी समुदाय के कारण पूरे मुस्लिम समुदाय को बदनाम कर रहे हैं।
PunjabKesari
बता दें कि इस घोषणा पत्र पर करीब 300 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी और पूर्व प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स जैसे लोग शामिल हैं. वहीं फ्रांस में घोषणा पत्र जारी होने के एक दिन बाद ही 30 मुस्लिम इमामों ने फ्रैंच न्यूजपेपर ला मोंडे में एक जवाबी पत्र प्रकाशित कराया है, जिसमें घोषणा पत्र के कंटेंट को घृणावादी नस्लवाद करार दिया है।

बता दें कि हाल ही में फ्रांस में यहूदी विरोधी हमलों में काफी तेजी आई है। पेरिस के एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक 2006 से अब तक 11 यहूदियों को इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा सिर्फ इसलिए कत्ल कर दिया गया क्योंकि वह यहूदी थे। अभी हाल ही में भी एक यहूदी महिला पर हमला हुआ था। पूरे यूरोप में आधा मिलियन से ज्यादा यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं, लेकिन हाल के समय में ये लोग यूरोप से पलायन करके इसराइल जा रहे हैं।

यहूदियों के पलायन का कारण यूरोप में आ रहे इमाग्रेंट्स और उनकी यहूदी विरोधी भावना है। वहीं कुरान की आयतों में बदलाव की मांग करने वाले घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने वाले लेखक पास्कल ब्रुकनेर का कहना है कि उनकी इस्लाम को कटघरे में खड़ा करने की मंशा नहीं है, बल्कि वह चाहते हैं कि मुस्लिम सद्भावना के साथ इस्लाम में सुधार करें।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!