ब्रिटेन से निकली रहस्यमयी लिवर की बीमारी फैल रही दुनिया में, जानिए किस देश में कितने मामले

Edited By Seema Sharma,Updated: 27 Apr, 2022 08:46 AM

mysterious liver disease spread from britain to the world

सबसे पहले ब्रिटेन में पाई गई लिवर की रहस्यमय बीमारी अब दुनिया के अन्य देशों विशेषकर बच्चों में भी फैल रही है। इससे एक बच्चे की मौत हो चुकी है और 17 अन्य को लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है।

इंटरनेशनल डेस्क: सबसे पहले ब्रिटेन में पाई गई लिवर की रहस्यमय बीमारी अब दुनिया के अन्य देशों विशेषकर बच्चों में भी फैल रही है। इससे एक बच्चे की मौत हो चुकी है और 17 अन्य को लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है। 

 

अब तक 12 देशों में बच्चों में इस 
बीमारी के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 114 मामले अकेले ब्रिटेन में पाए गए हैं और 11 अमरीका में। बीमारी का कारण अभी तक पता नहीं चला है।

 

वैक्सीन नहीं वजह
ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस संभावना से इंकार किया है कि इसकी वजह बच्चों को दी गई 
कोविड वैक्सीन हो सकती है। उनका कहना है कि बीमारी 6 माह के छोटे बच्चे में भी पाई गई है, जिन्हें अभी वैक्सीन नहीं दी गई है।

 

6 माह से 16 साल तक के बच्चों में प्रकोप
लिवर की बीमारी के ये मामले 6 माह से लेकर 16 साल तक के बच्चों में पाए गए हैं। कुछ समय पहले इस बीमारी का पहला मामला ब्रिटेन में दर्ज किया गया था और थोड़े ही अंतराल के बाद वहां अब तक 114 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा 13 मामले स्पेन, 12 आयरलैंड और 11 अमरीका में भी पाए जा चुके हैं। 

किस देश में कितने मामले

ब्रिटेन     114
स्पेन             13
इजराइल   12
अमेरिका   11
डेनमार्क   6
आयरलैंड     5
इटली     4
नीदरलैंड     4
फ्रांस     2
नार्वे     2
रोमानिया   1
बेल्जियम 1

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!