उ. कोरिया ने अमेरिका को दी युद्ध की धमकी, परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता रोकी

Edited By Tanuja,Updated: 22 Aug, 2019 02:39 PM

n korea says no nuclear talks if us  hostile military moves  continue

उत्तर कोरिया ने गुरुवार को चेतावनी दी कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका की ओर से ‘‘खतरनाक और असामान्य ....

प्योंगयांगः उत्तर कोरिया ने गुरुवार को चेतावनी दी कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका की ओर से ‘‘खतरनाक और असामान्य सैन्य कदम'' कोरियाई प्रायद्वीप में एक नया शीत युद्ध शुरू कर देगा। सरकारी कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि दक्षिण कोरिया अमेरिका के साथ हाल ही में संपन्न संयुक्त सैन्य अभ्यास के बाद वाशिंगटन से ‘‘अत्याधुनिक घातक उपकरण'' ‘‘एफ -35 ए'' टोही लड़ाकू विमान खरीद रहा है।

PunjabKesari

अमेरिका-दक्षिण कोरिया पर जड़े आरोप
उन्होंने कहा,‘‘ दक्षिण कोरिया का यह कदम ‘‘एक गंभीर उकसावे की कारर्वाई'' है और यह कोरियाई प्रायद्वीप में दोनों पक्षों (दोनों कोरियाई देशों) के बीच संयुक्त घोषणाओं और सैन्य समझौते का खुले तौर पर उल्लंघन है।'' प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया संयुक्त सैन्य अभ्यास और दक्षिण कोरिया में सशस्त्र बलों के निर्माण सहित शत्रुतापूर्ण सैन्य कदम, कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी और टिकाऊ शांति के लिए संवाद की गतिशीलता को कम कर रहे हैं और उत्तर कोरिया को भौतिक निरोध को मजबूत करने के लिए यथार्थवादी तरीका अपनाने को मजूबर करते हैं।''

PunjabKesari

अमेरिका से नाराजगी की वजह
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने 16 अगस्त को अपने पूर्वी तट से समुद्र में दो अज्ञात प्रोजेक्टाइलों का परीक्षण किया था। यह हाल के हफ्तों में छठे दौर की शुरूआत थी जिसके कुछ ही समय बाद उत्तर कोरिया ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यासों की निंदा की और अंतर-कोरियाई वार्ता समाप्त हो गई। प्रवक्ता ने यह भी उल्लेख किया कि अमेरिका ने हाल ही में इंटरमीडिएट-रेंज क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है और जापान तथा कोरियाई प्रायद्वीप के अन्य इमें बड़ी संख्या में ‘‘एफ -35'' टोही विमान तथा ‘‘एफ-16ङ्क'' लड़ाकू विमान जैसे बड़ी मात्रा में आक्रामक सैन्य उपकरण तैनात करने की योजना बना रहा है। ऐसे में उत्तर कोरिया इस प्रकार क्षेत्रीय हथियारों की दौड़ और टकराव को रोकने तथा इस दिशा में सबसे बड़ी सतकर्ता का आह्वान करता है।''

PunjabKesari

उ. कोरिया ने रोक दी परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता
प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश ‘‘बातचीत और वार्ता के माध्यम से सभी मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की स्थिति का समर्थन करता है जिसमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं है। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता को फिलहाल रोक दिया गया है। जबकि उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 30 जून को दोनों कोरियाई देशों की सीमा पर स्थित गांव में हुई बैठक में बातचीत को पुनर्जीवित करने की प्रतिबद्धता जताई गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!