अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की घोषणा की है। वहीं, व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि हाउस ज्यूडिशरी द्वारा डोनाल्ड ट्रंप
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सदन की महाभियोग जांच की स्थिति पर असामान्य सार्वजनिक बयान देंगी। बुधवार को पेलोसी ने बंद कमरे में अपने डेमोक्रेटिक समूह के सदस्यों के साथ बैठक की थी और उनसे पूछा था, ‘‘ क्या वे तैयार हैं?''

कमरे में मौजूद सूत्रों के अनुसार उनके इस सवाल का जवाब ‘हां' में आया था। डेमोक्रेट देश के 45 वें राष्ट्रपति को हटाने के लिए क्रिसमस के समय मतविभाजन की कोशिश में जुटे हैं । पेलोसी को उम्मीद थी कि ऐसी स्थिति से बचा जा सकेगा लेकिन अब ऐसा अपरिहार्य जान पड़ रहा है। वह स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे महाभियोग पर सार्वजनिक बयान देंगी।

प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति के सामने तीन कानूनी विशेषज्ञों ने बुधवार को कहा कि अपने डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ यूक्रेन से जांच कराने की ट्रम्प की कोशिश महाभियोग का आधार है । इससे डेमोक्रेट का पक्ष मजबूत हुआ है।

प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति के सामने तीन कानूनी विशेषज्ञों ने बुधवार को कहा कि अपने डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ यूक्रेन से जांच कराने की ट्रम्प की कोशिश महाभियोग का आधार है । इससे डेमोक्रेट का पक्ष मजबूत हुआ है।
अफगानिस्तान में आईएस के 180 आतंकवादियों का आत्मसमर्पण
NEXT STORY