NAPA की रिपोर्ट में खुलासा, अमेरिकी जेल में हैं 2,382 भारतीय

Edited By Yaspal,Updated: 12 Nov, 2018 07:23 PM

napa s report reveals 2 382 indians in american prisons

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार शरण मांगने के लिए अवैध रूप से सीमा पार कर अमेरिका में प्रवेश करने के मामले में विभिन्न अमेरिकी जेलों में...

वाशिंगटनः नवीनतम आंकड़ों के अनुसार शरण मांगने के लिए अवैध रूप से सीमा पार कर अमेरिका में प्रवेश करने के मामले में विभिन्न अमेरिकी जेलों में तकरीबन 2400 भारतीय बंद हैं। इन बंदियों में एक खासी बड़ी तादाद पंजाब से आने वालों की है। उनका दावा है कि वे भारत में ‘‘हिंसा से गुजरे हैं या उत्पीडऩ’’ के शिकार हुए हैं।

क्या है पूरा मामला
सूचना के अधिकार के तहत नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (नापा) ने जो सूचना हासिल की है, उसके अनुसार 2382 भारतीय 86 अमेरिकी जेलों में बंद हैं। 10 अक्टूबर तक के आंकड़ों के अनुसार 377 भारतीय नागरिक कैलिफोर्निया की एडेलांटो इमिग्रेशन ऐंड कस्टम्स सेंटर में हिरासत में हैं, जबकि 269 इंपीरियल रिजनल एडल्ट डिटेंशन फैसिलिटी में और 245 फेडरल करेक्शनल इंस्टीट्यूशन विक्टरविले में हिरासत में हैं।

नापा के अध्यक्ष सतनाम एस. चहल ने बताया, ‘‘संघीय जेलों के ज्यादातर बंदी यह दावा कर के शरण मांग रहे हैं कि उन्होंने अपने देश में ‘हिंसा या उत्पीडऩ’ का सामना किया है।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!