मंगल पर जीवन को लेकर नासा ने दिया अब तक का सबसे बड़ा सबूत

Edited By Isha,Updated: 08 Jun, 2018 03:21 PM

nasa has given the greatest evidence so far on life on mars

मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश को लेकर आई नासा की हालिया रिपोर्ट में दी गई ये जानकारी मंगल ग्रह पर जीवन को लेकर अब तक का सबसे बड़ा सबूत है। नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर

इंटरनैशनल डेस्कः मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश को लेकर आई नासा की हालिया रिपोर्ट में दी गई ये जानकारी मंगल ग्रह पर जीवन को लेकर अब तक का सबसे बड़ा सबूत है। नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर कुछ ऑर्गेनिक कंपाउंड के अंश खोजे हैं, साथ ही वातावरण में मौजूद मिथेन गैस में कुछ मौसमी उतार-चढ़ाव के प्र भाव देखे गए हैं।

पहले जब मंगल ग्रह आज की तुलना में गर्म और गीला था, तब वहां गेल क्रेटर एक झील जैसे रूप में दिखता था जो अब एक चट्टान बन गया है और उसी चट्टान के पत्थर को खोदने से ये जैविक प्रमाण मिले हैं। साथ ही वातावरण की मिथेन में मिले मौसमी उतार-चढाव के प्रमाण ने मंगल पर जीवन की खोज को लेकर जिज्ञासा बढ़ा दी है. धरती पर जितनी भी मिथेन बनती है वो सभी जैविक प्रक्रियाओं के बाद ही बनती है, लेकिन वैज्ञानिकों का ये भी तर्क है कि अभी मिथेन को जीवन से जोड़ना कुछ जल्दी होगा।

वैज्ञानिकों के मुताबिक जैविक अणु को जीवन का आधार माना गया है लेकिन दूसरी और ये जैविक अणु अजैविक केमिकल रिएक्शन से भी बन सकते हैं। ये कहना अभी सही नहीं होगा कि पाए गए जैविक तत्व बायलॉजिकल रिएक्शन से बने हैं या नहीं। पत्थर में पाए गए जैविक अंश ने मंगल पर जीवन की संभावना को एक कदम आगे बढ़ा दिया है, जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इस प्राचीन ग्रह पर जीवन संभव हो सकता है।वैज्ञानिकों के मुताबिक जो कुछ जीवन के लिए जरूरी है वो सब वहां थे लेकिन फिर  भी अभी तक इससे ये पता नहीं चलता कि मंगल पर जीवन संभव हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!