अंतरिक्ष में नया इतिहास रचने को तैयार नासा

Edited By Tanuja,Updated: 02 Jan, 2019 10:44 AM

nasa s new horizons ready for historic flyby of ultima

नासा का अंतरिक्ष यान न्यू होराइजन्स नए साल में ब्रह्मांड की अभी तक ज्ञात सभी सीमाओं को पार कर गया है। भारतीय समयानुसार सुबह 11.03 बजे न्यू होराइजन्स कुईपर बैल्ट ब्रह्मांड की सीमाओं से आगे पहुंच गया। अमरीका के मैरीलैंड में स्थित जॉन हॉपकिन्स अप्लायड...

वॉशिंगटन:     स्पेस एजेंसी नासा अब अँतरिक्ष में नया इतिहास रचने की तैयारी में है।  नासा का अंतरिक्ष यान न्यू होराइजन्स नए साल में ब्रह्मांड की अभी तक ज्ञात सभी सीमाओं को पार कर गया है। भारतीय समयानुसार सुबह 11.03 बजे न्यू होराइजन्स कुईपर बैल्ट ब्रह्मांड की सीमाओं से आगे पहुंच गया। अमरीका के मैरीलैंड में स्थित जॉन हॉपकिन्स अप्लायड फिजिक्स लैब के मुताबिक नासा का यह अंतरिक्ष यान अभी पृथ्वी से करीब 6.4 अरब कि.मी. दूर है।
PunjabKesari
अल्टिमा थुले में पहुंचकर अब यह यान इस बात की जानकारी जुटाएगा कि धरती के वायुमंडल का निर्माण कैसे हुआ है। दरअसल, अंतरिक्ष के 8 ग्रहों के आगे के विराट और अत्यंत ठंडे क्षेत्र में ही इस बात का राज छिपा है कि 4.5 अरब वर्ष पहले हमारा सौर परिवार कैसे अस्तित्व में आया, यानी सूर्य और अन्य ग्रह कैसे अस्तित्व में आए। वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष के दूर के ङ्क्षबदु में मौजूद एक ऑब्जैक्ट अल्टिमा थुले को स्पेसक्राफ्ट का लक्ष्य बनाया है। न्यू होराइजन्स का लक्ष्य 19 से 35 कि.मी. लंबे क्षेत्र की पड़ताल करना है।
PunjabKesari
पहला वीडियो आने में लगेंगे 10 घंटे
वैज्ञानिकों को अभी न्यू होराइजन्स के पहले वीडियो का इंतजार है। दरअसल, इतनी दूरी पर स्थित अंतरिक्ष यान तक सिग्नल पहुंचने में 6 घंटे से भी ज्यादा का समय लगता है। साथ ही सिग्नल की प्रतिक्रिया आने में 6 घंटे और लगते हैं। स्पेसक्राफ्ट के पहले सिग्नल करीब 10 घंटे में आने की उम्मीद जताई गई है। इसके बाद ही नासा को पता चलेगा कि न्यू होराइजन्स अभी ठीक हालत में है या नहीं।
PunjabKesari
मिनी स्पेस प्लेन को भी हरी झंडी
इसके अलावा नासा ने ड्रीम चेजर मिनी स्पेस प्लेन को भी हरी झंडी दिखा दी है। यह ड्रीम चेजर मिनी शटल रॉकेट से सीधा ऊपर लॉन्च होगा और जमीन पर उतरते समय रनवे पर किसी प्लेन की तरह चलेगा। ड्रीम चेजर को बनाने वाले सिएरा नेवादा कॉप्र्स ने यह उम्मीद जताई है कि यह 2020 के अंत तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक सामान पहुंचाने के लिए कार्गो शटल का काम करने लगेगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!