UAE ने दिया राष्ट्रीय चिन्ह वाले पोशाक पहनकर विदेश यात्रा से बचने की सलाह

Edited By ,Updated: 03 Jul, 2016 10:19 PM

national emblem of the uae dressed recommends avoiding traveling abroad

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपने नागरिकों को राष्ट्रीय चिन्ह से संबंधित पोशाक पहनकर विदेश की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपने नागरिकों को राष्ट्रीय चिन्ह से संबंधित पोशाक पहनकर विदेश की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने ट्विटर किया,‘‘विदेश यात्रा करने वाले नागरिक अपनी सुरक्षा सुनिश्ति करें, मैं विदेश यात्रा करने वाले लोगों को सामान्य पोशाक पहनने की सलाह देता हूं खासकर सार्वजनिक स्थानों पर। 

 
विदेश मंत्रालय ने किसी घटना का विवरण दिये बिना ही अपने नागरिकों के लिए संदेश जारी किया है।‘‘ यूएई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां के एक व्यावसायिक को पिछले महीने अमेरिका के ओहियो राज्य के एवोन में हिरासत में लिया गया। उसके पहनावे को देखकर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का सदस्य होने की आशंका व्यक्त करते हुए हिरासत में लिया गया था। इस घटना के बाद यूएई ने अपने देश के नागरिकों को विशेष प्रकार की पोशाक पहनकर यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। यहां की एक अखबार दी नेशनल के अनुसार अमेरिका के फेयरफिल्ड इन होटल की रिसेप्शनिस्ट ने होटल की लॉबी में एक व्यक्ति को बात करते देख पुलिस को फोन कर दी। यूएई की एक अन्य अखबार गल्फ न्यूज ने सफेद लंबी पोशाक वाले एक अमीराती व्यक्ति को पुलिस के साथ तस्वीर प्रकाशित की है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!