Edited By Anil dev, Updated: 21 Apr, 2022 04:05 PM

सोशल मीडिया पर इनदिनों एक होश उड़ाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महीला बेहोश होकर चलती ट्रेन के दो डिब्बे के बीच गिर जाती है। यह घटना अर्जेंटीना की बताई जा रही है।
इंटरनेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक होश उड़ाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महीला बेहोश होकर चलती ट्रेन के दो डिब्बे के बीच गिर जाती है। यह घटना अर्जेंटीना की बताई जा रही है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला इंडिपेंडेंस स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी है और अचानक महिला बेहोश होने लगी है। फिर वह अस्थिर पैरों पर आगे की ओर झुकती हुई और ट्रेन के नीचे गिरती हुई दिखाई देती है। यह देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्री हैरान रहा जाते हैं। ट्रेन के डिब्बों के बीच महिला के गायब होने से आसपास मौजूद काफी डर गए और वह बेसुध महिला की मदद के लिए दौड़ पड़े।
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। ये घटना किसी चमत्कार से कम नहीं थी क्योंकि ट्रेन चलती होने के बावजूद महिला बाल-बाल बच गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है।