कोरोना से दुनिया में लगभग 60 लाख लोग संक्रमित, ब्राजील में 24 घंटे में 25 हजार नए मामले

Edited By Tanuja,Updated: 30 May, 2020 05:39 PM

nearly 60 lakhs people in the world infected with the corona virus

कोरोना वायरस से दुनिया में लगभग 60 लाख लोग संक्रमण के शिकार हैं जबकि साढे 3 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं...

इंटरनेशनल डेस्कः  कोरोना वायरस से दुनिया में लगभग 60 लाख लोग संक्रमण के शिकार हैं जबकि साढे 3 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना के कुल 59,19,364 केस सामने आए हैं जिनमें से 30,64,684 केस एक्टिव हैं व 24,90,221 मरीज ठीक हो चुके हैं। महामारी से अब तक विश्व में3,64,459 मौतें हो चुकी हैं।

 

ब्राजील में 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा नए मामले
जिस समय दुनिया में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत हुई थी तब ब्राजील में इसके कम ही मामले सामने आए थे। हालांकि अब यहां संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में गुरुवार को 26,417 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 4,38,238 पर पहुंच गई। जबकि मरने वालों की संख्या 26,754 पर पहुंच गई। 21 मई को देश में 1,188 मौतें हुई थीं। 
मार्च के आखिर में ब्राजील में कोरोना के तीन हजार से कम पुष्ट मामले थे। तब राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो ने नागरिकों को काम पर वापस जाने और कोरोना वायरस को खतरा मानने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है।

 

अमेरिका में 1,02,116 लोगों की मौत
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में अब तक 1,02,116 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 17,46,335 लोग संक्रमित हुए हैं। नवंबर में होने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित प्रत्याशी बिडेन ने एक लाख से ज्यादा मौतों पर वीडियो जारी कर शोक संदेश में कहा कि जो लोग भी इससे प्रभावित हुए हैं उनके नुकसान के लिए बहुत खेद है। उन्होंने कहा कि यह देश आपके साथ शोक मना रहा है।

 

पाकिस्तान में संक्रमितों का आकड़ा 67 हजार के पार
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 78 और लोगों की मौत हो जाने से देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,395 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 67,500 के करीब पहुंच गई है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि देश में अब तक 5,32,037 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से शुक्रवार को 12,020 नमूनों की जांच की गई। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,429 नए मामले सामने आए। देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 66,457 हो गई है। सिंध में संक्रमण के सर्वाधिक 26,113 मामले सामने आए है। इसके बाद पंजाब में 24,104, खैबर-पख्तूनख्वा में 9,067, बलूचिस्तान में 4,087, इस्लामाबाद में 2,192, गिलगित-बाल्तिस्तान में 660 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 234 मामले सामने आए हैं। इस बीच, ब्रिटेन ने पाकिस्तान को इस संक्रमण से निपटने के लिए 43 लाख 90 हजार पाउंड की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की। ब्रिटेन ने अप्रैल में भी पाकिस्तान को 26 लाख 70 हजार पाउंड की मदद दी थी।

 

सिंगापुर में 506 नए मामले
सिंगापुर में शनिवार को कोविड-19 के 506 नए मामले सामने आए जिनमें से अधिकतर मरीज विदेशी कामगार हैं जो डोरमेट्री में रहते हैं। यहां संक्रमण के कुल 34,366 मामले हो गए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सामुदायिक संक्रमण के पांच मामले हैं। इनमें से तीन सिंगापुर के नागरिक या स्थायी निवासी (विदेशी) हैं जबकि तीन कामकाजी पास धारक विदेशी हैं। शुक्रवार को चांगी कारावास में तीन कैदी तथा एक स्टाफ नर्स संक्रमित पाए गए थे। सिंगापुर कारावास सेवा की ओर से शनिवार को एक बयान में कहा गया कि इन चारों मामलों का आपस में कोई संबंध नहीं है। तीन कैदियों को हाल ही में जेल में लाया गया था। एहतियाती तौर पर सभी नए कैदियों को अन्य कैदियों से 14 दिन के लिए अलग रखा जा रहा है।

 

चीन में 6 नए मामले 4 में नहीं दिखे लक्षण
चीन में कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए हैं जिनमें से चार मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के छह नए मामलों में से दो बाहरी मामले हैं और ये शुक्रवार को शानडोंग और शंघाई से सामने आए। उसने बताया कि बिना लक्षण वाले चार मामलों में से तीन कोरोना वायरस का केंद्र रहे वुहान से सामने आए। आयोग ने बताया कि शुक्रवार तक बिना लक्षण वाले कुल 396 मामले सामने आए जिनमें से 331 मामले वुहान से सामने आए। बिना लक्षण वाले सभी मरीजों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। चीन में अब तक कोरोना वायरस के कुल 82,999 मामले सामने आए हैं। इस विषाणु से देश में अब तक 4,634 लोग जान गंवा चुके हैं।

 

दक्षिण कोरिया में फिर चपेट में
दक्षिण कोरिया के कोरोना फ्री होने के दावे के बाद यह दोबार महामारी की चपेट में है। शनिवार को यहां संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए।इनमें से अधिकतर मामले घनी आबादी वाले उस इलाके में सामने आए हैं, जहां गोदाम में काम करने वाले कई कर्मी संक्रमित पाए गए थे। दक्षिण कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) के अनुसार देश में संक्रमण के अब तक 11,441 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 269 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को संक्रमित पाए गए लोगों में से कम से कम 12 लोग विदेश से आए हैं। केसीडीसी निदेशक जियोंग इयुन कियोंग ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के कम से कम 102 मामले ई-कॉमर्स कंपनी कूपांग द्वारा संचालित एक बड़े गोदाम के कर्मियों से जुड़े हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार संक्रमण के 266 मामले सियोल के नाइटक्लबों और मनोरंजन के अन्य परिसरों से जुड़े हैं, जहां मई में सामाजिक दूरी दिशा-निर्देशों में ढील दिए जाने के बाद भारी भीड़ देखी गई थी। दक्षिण कोरिया में स्कूल खोल दिए गए हैं। ऐसे में संक्रमण के मामले बढ़ना अधिकारियों के लिए और चिंता की बात बन गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!