नील आर्मस्ट्रॉंग की मौत और 6 मिलियन डॉलर का रहस्य

Edited By Anil dev,Updated: 24 Jul, 2019 04:38 PM

neil armstrong death settlement 6 million fairfield hospital

चांद पर कदम रखनेवाले सबसे पहले इंसान नील आर्मस्ट्रॉन्ग की मौत से जुड़ा एक जबरदस्त खुलासा हुआ है। न्यूयोर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2012 में सिनसिनाटी के एक अस्पताल में हार्ट सर्जरी के दो हफ्ते बाद नील की मौत हो गई। उस वक्त तो सभी ने बेहद नम...

चांद पर कदम रखनेवाले सबसे पहले इंसान नील आर्मस्ट्रॉन्ग की मौत से जुड़ा एक जबरदस्त खुलासा हुआ है। न्यूयोर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2012 में सिनसिनाटी के एक अस्पताल में हार्ट सर्जरी के दो हफ्ते बाद नील की मौत हो गई। उस वक्त तो सभी ने बेहद नम आंखों के नील को विदा किया। लेकिन अब जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक नील की मौत की वजह उनके इलाज के दौरान बरती गई लापरवाहियां है। जानकारी के मुताबिक सिनसिनाटी के पास मर्सी हेल्थ फेयरफील्ड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां उनकी हार्ट की बायपास सर्जरी हुई लेकिन उनके बेटों ने दावा किया कि इलाज के दौरान अस्पताल का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना था और ये ही लापरवाही उनकी मौत की वजह बनी। इतना ही नहीं उन्होने ये भी कहा कि अस्पताल द्वारा ही रखे गए एक एक्सपर्ट ने भी पाया की उनकी ट्रीटमेंट में काफी कमियां हैं।

 हालांकि उस वक्त अस्पताल ने इन आरोपों को मानने से इनकार कर दिया, लेकिन अस्पताल की इज्जत बचाने और मामला दबाए रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन और आर्मस्ट्रॉन्ग परिवार के बीच एक सेटलमेंट हुआ, जिसके तहत अस्पताल ने उनके परिवारवालों को 6 मिलियन की डॉलर का भुगतान किया। इसके साथ ही उन्होने इस पूरे मामले को गुप्त रखने की भी गुजारिश की।

अबतक ये पूरा मामला पूरी तरह से गुप्त था। लेकिन आर्मस्ट्रॉन्ग के चांद पर कदम रखने की पचासवीं सालगिराह पर किसी अज्ञात ने ‘द न्यूयोर्क टाइम्स’ को 93 पन्नों का एक पत्र भेजा, जिसमें उनके इलाज और मौत के बाद हुए इस सेटलमेंट से जुड़े दस्तावेज थे। भेजे गए पत्र के साथ दोनों तरफ कानूनी मामले के संबंधित कागजात, चिकित्सकों की रिपोर्ट भी शामिल थी। वहीं कुछ कागज ऐसे भी थे जिसमें ‘सील के तहत दायर’ चिह्नित हैं और ये सार्वजनिक रूप से प्रोबेट कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जो इस बात कि पुष्टि करता हैं कि टाइम्स को मिली इस जानकारी के सारे दस्तावेज प्रामाणिक हैं। वहीं पत्र भेजने वाले इस अज्ञात ने लिफाफे में एक नोट छोड़ा हुआ था जिसमें लिखा था कि, ‘भेजनेवाले को उम्मीद है कि ये जानकारी और जिंदगी बचाएगी।‘

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!