चीन को लेकर नेपाल का कड़ा रुख- PMओली ने देश की राजनीति से दूर रहने की दी सलाह

Edited By Tanuja,Updated: 28 Nov, 2020 05:53 PM

nepal s prime minister stuns china said stay away from party politics

चीन को लेकर नेपाल के रुख में सख्त बदलाव सामने आया है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने चीन को झटका देते हुए देश की राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है...

इंटरनेशनल डेस्कः चीन को लेकर नेपाल के रुख में सख्त बदलाव सामने आया है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने चीन को झटका देते हुए देश की राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है। ओली ने पिछले हफ्ते चीनी राजदूत होउ यान्की से कहा कि वह अन्य देशों से बिना किसी सहायता के अपनी पार्टी के भीतर चुनौतियों को संभालने में सक्षम हैं। नाम न जाहिर करने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि ओली की टिप्पणी उनकी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) में होने वाली घटनाओं के कारण हो सकती है। पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पा कमल दहल 'प्रचंड' के नेतृत्व में पार्टी का एक गुट ओली के विरोध में है। 

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओली ने अपने समर्थकों से कहा था कि वह पार्टी में विभाजन के लिए तैयार हैं। चीन इसको टालने के लिए काम कर रहा है। चीन को अतीत में एनसीपी में एक शांतिदूत की भूमिका निभाते देखा गया है। चीन को लेकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के रुख में बदलाव ऐसे समय में आया है जब वह नई दिल्ली के साथ संबंधों को सुधारने के लिए ठोस प्रयास कर रहे हैं और कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख पर दोनों देशों के मतभेदों पर चर्चा शुरू करने के लिए मिल रहे हैं।

 

दिलचस्प बात यह है कि चीनी रक्षा मंत्री जनरल वेई फ़ेंगहे सप्ताहांत में नेपाल का दौरा कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह एनसीपी के मामलों से जुड़ी कुछ बातचीत कर सकते हैं। काठमांडू के एक राजनयिक ने कहा, "जनरल वेई सेना के मुख्यालय में चार घंटे बिताएंगे।" भारत में नेपाल के एक राजदूत ने कहा कि पीएम ओली के दृष्टिकोण में बदलाव को राष्ट्रवादी एजेंडे को पुनः प्राप्त करने का प्रयास माना जा सकता है जो 2018 में उनकी जीत से पहले उनके अभियान का मुख्य आधार था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!