शूगर पेशेंट्स को अब नहीं लगेगा इंसुलिन का इंजेक्शन, वैज्ञानिकों ने तैयार किया आसान विकल्प

Edited By Tanuja,Updated: 15 Oct, 2019 10:06 AM

new insulin pill could end daily injections for diabetes patients

इंसुलिन के इंजेक्शन लगाने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब मरीजों को इंसुलिन के इंजेक्शन लगाने से मुक्ति मिल जाएगी...

सिडनीः इंसुलिन के इंजेक्शन लगाने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब मरीजों को इंसुलिन के इंजेक्शन लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसा कैप्सूल तैयार किया है, जो इंसुलिन व अन्य ऐसी दवाओं को शरीर में पहुंचाने में सक्षम है, जिन्हें आमतौर पर इंजेक्शन के जरिए शरीर में पहुंचाया जाता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि बहुत सी दवाएं, खासकर प्रोटीन से बनी दवाएं गोली या कैप्सूल के रूप में नहीं गटकी जा सकती हैं।

 

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ऐसी दवाएं अक्सर पाचन तंत्र पहुंचते ही अपना असर दिखाने से पहले नष्ट हो जाती हैं। इंसुलिन के साथ भी ऐसा ही है। अब वैज्ञानिकों ने ऐसा कैप्सूल बनाया है, जो छोटी आंत में पहुंचकर सूक्ष्म सुइयों के रूप में दवा को रिलीज (मुक्त) करता है। ये सुइयां आंत के किनारों से चिपककर धीरे-धीरे दवा को खून में पहुंचा देती हैं और घुलकर खत्म हो जाती हैं।

 

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कैप्सूल जरूरत के मुताबिक दवा को शरीर में पहुंचाने में सक्षम है। अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के शोधकर्ताओं ने एक फार्मा कंपनी के साथ मिलकर यह कैप्सूल तैयार किया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!