नई खोज- प्लास्टिक को नष्ट कर प्रदूषण से निजात दिलाएगा एंजाइम

Edited By Tanuja,Updated: 19 Apr, 2018 04:31 PM

new plastic eating enzymes help combat pollution scourge

वैज्ञानिकों को अनजाने में ही एक एेसा एंजाइम  खोजने में सफलता मिली  जिससे  पर्यावरण प्रदूषण रोकने में सफलता मिलेगी । उनका दावा है कि उन्होंने एक ऐसा एंजाइम बनाया है जो आम तौर पर प्रदूषण...

सिडनीः वैज्ञानिकों को अनजाने में ही एक एेसा एंजाइम  खोजने में सफलता मिली  जिससे  पर्यावरण प्रदूषण रोकने में सफलता मिलेगी । उनका दावा है कि उन्होंने एक ऐसा एंजाइम बनाया है जो आम तौर पर प्रदूषण पैदा करने वाले प्लास्टिकों को खत्म कर सकता है। इस एंजाइम के विकास से पॉलीथीन टेरिफ्थेलैट (पीईटी ) से बने करोड़ों टन बोतलों का रिसाइकिल ( पुनर्चक्रण) मुमकिन हो सकता है, जो अपने इस्तेमाल के बाद सैकड़ों साल तक पर्यावरण में बनी रहती हैं।

ब्रिटेन के पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय एवं और अमरीकी ऊर्जा मंत्रालय के राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा प्रयोगशाला ( एनआरईएल ) के अनुसंधानकर्ताओं ने पीईटीएस एंजाइम की संरचना का अध्ययन किया और उसकी कार्यप्रणाली को समझने का प्रयत्न किया। हाल में विकसित यह एंजाइम पीईटी को नष्ट करने में सक्षम बताया जा रहा है।  वैज्ञानिकों को इस खोज में  सफलता जापान के रिसाइकिल केंद्र में प्लास्टिक खाने वाले प्राकृतिक जीवाणु पर शोध के दौरान मिली।


शोधकर्ताओं का कहना है कि अब वह इसमें और सुधार कर रहे हैं ताकि औद्योगिक तौर पर इसका इस्तेमाल कर प्लास्टिक को नष्ट किया जा सके। पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय के शोधकर्ता मैकगेहान का कहना है कि प्लास्टिक की समस्या से सभी प्राणी जूझ रहे हैं। इसको लेकर अरसे से वैज्ञानिक समुदाय प्लास्टिक के निपटान के लिए तकनीक के विकास के लिए प्रयास कर रहा था। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!