कोरोना-दुनिया में हाहाकार, इस देश की 39 साल की महिला PM ने वायरस को ऐसे किया कंट्रोल...सिर्फ 2 मौतें

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Apr, 2020 02:06 PM

new zealand 39 year old woman pm controls the virus this way

दुनिया के (205 देशों और क्षेत्रों) में कोरोना वायरस अपना कहर दिखा रहा है। इस वायरस से अब तक दुनिया में 95080 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1592036 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं विश्वभर में अब तक 3.53 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं। एक तरफ जहां...

इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया के (205 देशों और क्षेत्रों) में कोरोना वायरस अपना कहर दिखा रहा है। इस वायरस से अब तक दुनिया में 95080 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1592036 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं विश्वभर में अब तक 3.53 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं। एक तरफ जहां चीन,अमेरिका , ब्राजील, इटली, स्पेन आदि देश कोरोना से अभी जंग लड़ रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड ने इस पर काबू पाना शुरू कर दिया है। न्यूजीलैंड में लगातार चार दिनों से कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। न्यूजीलैंड में संक्रमण के अब तक कुल 1332 मामले सामने आ चुके हैं और 2 मौतें हुई हैं। कोरोना से संक्रमित 317 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड की आबादी महज 50 लाख है और यहां 15 दिनों का लॉकडाउन पूरा हो चुका है।

 

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन ने गुरुवार को दिए भाषण में कहा कि हम धीरे-धीरे हालात पर काबू करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन अब भी कुछ नियम हैं जिनका सबने पालन करना है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कहा कि वे बॉर्डर पर प्रतिबंध और सख्त कर रही हैं। आर्डेन ने कहा कि जो भी देश में बाहर से प्रवेश करेंगे, उन्हें दो हफ्ते के लिए घर के बजाय सरकारी फैसिलिटी में क्वारंटीन किया जाएगा और यह नियम सिर्फ न्यूजीलैंड के निवासियों पर ही लागू होगा, विदेशी नागरिकों की एंट्री 20 मार्च से ही बैन है। 15 दिन के लॉकडाउन पर आर्डेन ने कहा कि कहा कि यहां की जनता ने बहुत साथ दिया और एक-दूसरे को सुरक्षित किया. आप लोगों ने कई जानें बचाईं। हालांकि अभी हमारे सामने पूरी मैराथन बाकी है।

 

न्यूजीलैंड ने समय लेते सही फैसला लिया और कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया।  28 फरवरी को न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला केस सामने आया था जबकि अमेरिका में ठीक एक महीने बाद कोरोना वायरस ने दस्तक दी। 29 मार्च को अमेरिका में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया था लेकिन उसके बाद वहां मृतकों और संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है जो अभी तक रूकी नहीं है। न्यूजीलैंड ने चीन के हाल देखते हुए पहले ही अपने देश को सुरक्षित कर लिया और बाहरी लोगों की देश में एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी। दूसरा न्यूजीलैंड एक आइलैंड है और दुनिया से काफी कटा हुआ है, बाकी देशों की तुलना में न्यूजीलैंड में काफी कम फ्लाइट्स आती हैं। प्रधानमंत्री आर्डेन ने भी इसे प्लस पॉइंट माना जिससे उनका देश काफी हद तक बचा हुआ है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!