न्यूजीलैंड प्रधानमंत्री ने क्राइस्टचर्च हत्यारे का नाम न लेने का लिया संकल्प

Edited By Tanuja,Updated: 19 Mar, 2019 01:17 PM

new zealand pm vows mosque attacker will remain nameless

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (38) ने मंगलवार को ग़मगीन माहौल में संसद के सत्र की शुरुआत करते हुए मुसलमानों को ‘‘अस्सलाम अलैकुम’’ कहते हुए शांति का संदेश दिया...

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (38) ने मंगलवार को ग़मगीन माहौल में संसद के सत्र की शुरुआत करते हुए मुसलमानों को ‘‘अस्सलाम अलैकुम’’ कहते हुए शांति का संदेश दिया और देश की दो मस्जिदों में अंधाधुंध गोलीबारी कर 50 लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले हमलावर का नाम कभी न लेने का संकल्प जताया। अर्डर्न ने शोकाकुल लोगों से कहा ‘‘वह देश के कानून का सामना करेगा।’’ साथ ही प्रधानमंत्री ने वादा किया कि इस हमलावर का नाम बिल्कुल नहीं लिया जाएगा ताकि उसे किसी भी तरह का प्रचार न मिल सके।

उन्होंने हमलावर के बारे में कहा कि उसने जो किया, उसके कई उद्देश्य थे जिनमें एक कारण सुॢखयां बटोरना भी था। ‘‘इसीलिए आप कभी भी मेरे मुंह से उसका नाम नहीं सुनेंगे। वह एक आतंकवादी है, वह एक अपराधी है, वह एक चरमपंथी है। लेकिन अब उसका कोई नाम नहीं होगा।’’ काले रंग के परिधान पहने अर्डर्न ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा ‘‘वा अलैकुल सलाम वा रहमतुल्लाही वा बरकतुह...। अल्लाह की दुआ, अमन और रहम आप सब पर बना रहे।’’

अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा ‘‘शुक्रवार को इस हमले का एक सप्ताह हो जाएगा। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज के लिए एकत्र होंगे। हमें उनकी पीड़ा समझनी चाहिए।’’ हमले में मारे गए लोगों की पहचान और उनके फॉरेन्सिक दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया में समय लगने की वजह से अब तक मृतकों को दफनाया नहीं जा सका है। इस्लामिक परंपरा के अनुसार, आम तौर पर मौत के 24 घंटे के अंदर शव को दफना दिया जाता है। मृतकों के परिजन अंतिम संस्कार की रस्में पूरी करने के लिए एकत्र हो रहे हैं। हालांकि कुछ शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!