मां ने जिंदा दफनाया नवजात, कुत्ते ने ऐसे बचाई जान (pics)

Edited By Tanuja,Updated: 19 May, 2019 11:19 AM

newborn baby buried alive in a field by his teenage mother is saved

थाईलैंड में सोशल मीडिया पर एक कुत्ते को हीरो बताया जा रहा है। इस कुत्ते ने खेत में दफनाए गए एक नवजात बच्चे का न सिर्फ पता लगाया

बेंकाकः थाईलैंड में सोशल मीडिया पर एक कुत्ते को हीरो बताया जा रहा है। इस कुत्ते ने खेत में दफनाए गए एक नवजात बच्चे का न सिर्फ पता लगाया बल्कि उसे जिंदा भी बचा लिया। दरअसल यहां एक किशोर लड़की ने बच्चे को जन्म देने के बाद जिंदा ही दफना दिया था। जानकारी के मुताबिक नवजात को नाखोन रतचसीमा प्रांत के चुमपुआंग जिले के पास स्थित एक खेत में मिट्टी की परत के नीचे दफनाया गया था।
PunjabKesari
लेकिन उसी दिन पिंग पॉन्ग नाम के कुत्ते ने उसका पता लगा लिया। घटना 15 मई की है। कुत्ते ने नवजात के आसपास से मिट्टी हटाई और भौंकना शुरू कर दिया। उसने अपने मालिक जो कि पशुपालक है उसे संकेत दिया। मामले से जुड़े एक अधिकारी पनुवत उदकम का कहना है, "मुझे नहीं लगता उसकी मां को उसे दफनाए अधिक वक्त हुआ होगा, क्योंकि कुत्ते ने उसका जल्द पता लगा लिया।" उन्होंने बताया कि नवजात बच्चा स्वस्थ्य है, उसे अस्पताल ले जाया गया है।
PunjabKesari
वहीं किशोर मां के खिलाफ हत्या की कोशिश और बच्चे को ऐसे अकेले छोड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी का कहना है कि आरोपी मां की उम्र महज 15 साल है। वह कैसे भी करके बच्चे का निपटारा करना चाहती थी। क्योंकि वह डरी हुई थी कि उससे माता-पिता गुस्सा होंगे। उसने खुद ही अपनी डिलीवरी की और बच्चे को दफना दिया। सोशल मीडिया पर कुत्ते पिंग पॉन्ग की काफी तारीफ की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!