अमेरिकी नेताओं ने चीन के खिलाफ उठाई आवाज, शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार की मांग

Edited By Tanuja,Updated: 28 Feb, 2021 10:39 AM

nikki haley top republicans call for us boycott of china winter olympics

अमेरिकी नेताओं ने चीन के खिलाफ उठाई आवाज  उठाते हुए शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार की मांग की है। चीन पर मानवाधिकारों के ‘‘घोर'''' उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भारतवंशी अमेरिकी सांसद निक्की हेली ...

वाशिंगटनः अमेरिकी नेताओं ने चीन के खिलाफ उठाई आवाज  उठाते हुए शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार की मांग की है। चीन पर मानवाधिकारों के ‘‘घोर'' उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भारतवंशी अमेरिकी सांसद निक्की हेली समेत शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने  चीन में आयोजित हो रहे 2022 शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार करने की मांग की है। इन नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से कार्यक्रम के आयोजन के लिए नई जगह चुनने का भी आह्वान किया है। हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा है कि नेताओं की मांग पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है।

 

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत हेली ने कहा कि यह किसी से छिपी बात नहीं है कि चीन अपने ‘‘व्यापक कम्युनिस्ट दुष्प्रचार अभियान'' के तहत शीतकालीन ओलंपिक का इस्तेमाल करना चाहता है। हेली ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन खेल का बहिष्कार करने की घोषणा करें, इसके लिए उन्होंने अभियान की शुरुआत की है। रिपब्लिकन नेता ने ‘फॉक्स न्यूज' के लिए प्रकाशित ऑप एड में कहा, ‘‘हम बैठकर चुपचाप देखते नहीं रह सकते कि चीन अपने मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन को छिपाने के लिए शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन का इस्तेमाल करे।''

 

सीनेटर रिक स्कॉट ने राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र में समूचे चीन में ‘‘मानवाधिकारों के उल्लंघनों और अत्याचारों'' पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाने का अनुरोध किया है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से 2022 शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन के लिए नई जगह चुनने का आह्वान किया है।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!