स्पेन में ग्लोरिया तूफान से तबाही, बारिश-बर्फबारी से 6 की मौत (Pics)

Edited By Tanuja,Updated: 23 Jan, 2020 02:53 PM

nine dead and four missing as storm gloria batters spain

स्पेन में ग्लोरिया तूफान की वजह से तबाही मची  हुई है। लोगों को एक ही समय में दो अलग-अलग प्राकृतिक आपदाओं का...

इंटरनेशनल डेस्कः स्पेन में ग्लोरिया तूफान की वजह से तबाही मची  हुई है। लोगों को एक ही समय में दो अलग-अलग प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। तूफान की वजह से 9 प्रांतों में भारी बर्फबारी हो रही है। वहीं, पूर्वी तटीय इलाकों में 100 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं की वजह से भारी बारिश जारी है। इसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही 18 सेमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

PunjabKesari

कुछ इलाकों में तो बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं। बाढ़ से देश की सबसे लंबी नदी एब्रो का पानी तटबंध तोड़कर खेतों में पहुंच गया। दूसरी तरफ देश का एक हिस्सा भारी बर्फबारी से परेशानी में है। आलम यह है कि स्पेन की करीब 2600 किमी सड़कें बर्फ से ढकी हैं। इससे देशभर का यातायात प्रभावित हुआ है। म्यूर्सिया में 8 इंच बर्फबारी हो चुकी है। खराब मौसम की वजह से एलिकेंट एल्च एयरपोर्ट बंद होने से 200 से ज्यादा फ्लाइट रद्द करनी पड़ीं। बारिश और बाढ़ से गिरोना में 2 लाख से ज्यादा लोग बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हैं।

PunjabKesari

अब यह तूफान फ्रांस की ओर बढ़ रहा है। स्पेन के मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर में स्थित कैटेलोनिया और बैलिरिएक द्वीपों को अलर्ट पर रखा गया है। अफसरों के मुताबिक, मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि 4 लोग अभी भी लापता हैं।

PunjabKesari

तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर लहरों ने घरों और दुकानों का नुकसान किया है। बैलेरिएक आईलैंड के पास स्थित आइबिया में समुद्र की लहरें 46 फीट तक ऊंची उठीं, वहीं बार्सिलोना के तट पर 50 फीट ऊंची लहरें उठीं। तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान बार्सिलोना को ही हुआ है, यहां लहरें 3 किलोमीटर अंदर तक घुस गईं। इससे 30 वर्ग किमी में फैले खेतों को बड़ा नुकसान पहुंचा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!