कैदियों की रिहाई के लिए उत्तर कोरिया को कोई रकम नहीं चुकाई गई : ट्रंप

Edited By Isha,Updated: 11 May, 2018 12:23 PM

no amount has been paid to north korea for the release of prisoners trump

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अपने नागरिकों की रिहाई के लिए अमेरिका ने उत्तर कोरिया को कोई धन नहीं दिया है। कोरियाई मूल के तीन अमरीकी नागरिक उत्तर कोरिया

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अपने नागरिकों की रिहाई के लिए अमेरिका ने उत्तर कोरिया को कोई धन नहीं दिया है। कोरियाई मूल के तीन अमरीकी नागरिक उत्तर कोरिया की जेल में बंद थे। तीनों मंगलवार को रिहा हुए।  पूर्ववर्ती बराक ओबामा प्रशासन द्वारा ईरान परमाणु समझौते के बाद 1.8 अरब डॉलर नकद दिए जाने के प्रकरण पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने यह बात कही। 

ट्रंप कल इंडियाना के इल्कहार्ट में हुई एक रैली में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने ऐसा करके खुद पर और अपने देश पर बड़ा एहसान किया है। लेकिन वे बंधक सम्मान के साथ रिहा किए गए हैं, उनकी रिहाई के लिए हमने कोई कीमत नहीं चुकाई है। उन्होंने कहा, हम बातचीत की तैयारी कर रहे हैं। हम उत्तर कोरिया, जापान, दक्षिण कोरिया, चीन पूरे विश्व के लिए एक बड़ा काम करने जा रहे हैं।

अमेरिका और ईरान के बीच जनवरी 2016 में हुए समझौते पर स्पष्ट तौर पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने दावा किया कि ओबामा प्रशासन ने बंधकों को छुड़ाने के लिए 1.8 अरब डॉलर की रकम चुकाई थी। इस समझौते में सैन्य उपकरणों की बिक्री से जुड़े एक मामले के निपटारे के लिए अमेरिका उसे 1.7 अरब डॉलर देने को तैयार हो गया था। यह बात ईरानी क्रांति से पहले की है। इसके तुरंत बाद ईरान ने पांच अमरीकी कैदियों को रिहा कर दिया था। उस वक्त व्हाइट हाउस ने इस मामले में नकद भुगतान संबंधी खबरों को खारिज किया था।  ट्रंप ने कहा कि किम जोंग उन के साथ उनकी मुलाकात सफल रहेगी।      
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!