Edited By Seema Sharma,Updated: 26 May, 2023 10:25 AM

नीदरलैंड में एक ऐसा गांव है जिसे दुनिया का सबसे खूबसूरत गांव माना जाता है। ‘गिएथूर्न’ नाम के इस गांव में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। इस गांव में एक भी गाड़ी या बाइक देखने को नहीं मिलेगी
इंटरनेशनल डेस्क: नीदरलैंड में एक ऐसा गांव है जिसे दुनिया का सबसे खूबसूरत गांव माना जाता है। ‘गिएथूर्न’ नाम के इस गांव में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। इस गांव में एक भी गाड़ी या बाइक देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि यहां एक भी सड़क नहीं है।
यहां के लोग नाव से सफर करते हैं क्योंकि पूरे गांव में गलियों की बजाए नहरें बहती हैं। इन नहरों में इलैक्ट्रिक मोटर से नाव चलती हैं और कम शोर होने की वजह से लोगों को शिकायत भी नहीं रहती। नहरों के एक किनारे से दूसरे किनारे पर जाने के लिए नहर के ऊपर लकड़ी के पुल बनाए गए हैं।