कोरोना महामारी के बीच उ. कोरिया ने दिखाई सनक, किया नया मिसाइल परीक्षण

Edited By Tanuja,Updated: 29 Mar, 2020 01:05 PM

north korea test fires missiles amid worries about outbreak

:  पूरी दुनिया जहां खुद को कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के कोशिशों में लगी है वहीं, उत्तर कोरिया के सनकी किंग किम जोंग उन बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने में जुटा हुआ है...

इंटरनेशनल डेस्क:  पूरी दुनिया जहां खुद को कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के कोशिशों में लगी है वहीं, उत्तर कोरिया के सनकी किंग किम जोंग उन बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने में जुटा हुआ है। दरअसल रविवार को उत्तर कोरिया की तरफ से दो संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइलें समुद्र में छोड़ी गई। उत्तर कोरिया की इस कार्रवाई की दक्षिण कोरिया ने जानकारी दी है। दक्षिण कोरिया का कहना है कि जब पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला कर रही है, ऐसे में उत्तर कोरिया की तरफ से किए मिसाइलों को परिक्षण बिल्कुल गलत है।

 

इस पूरे मामले पर दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा, "रविवार की सुबह उत्तर कोरिया के पूर्वी तटीय शहर वोनसान से निकली मिसाइलें कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में गिरते हुए देखी गईं।" उन्होंने आगे कहा, "मिसाइलों की अधिकतम ऊंचाई 30 किलोमीटर थी, जो करीब 230 किलोमीटर तक सफर करते हुए देखी गईं।" उत्तर कोरिया की इस कार्रवाई पर दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया अधिकारी अपनी नजर रखे हुए हैं। ऐसे में मिसाइलों के परीक्षण और मिली जानकारियों का विश्लेषण किया जा रहा है। उत्तर कोरिया की इस पूरी कार्रवाई को सेना की तरफ से गलत ठहराया गया है और साथ ही महामारी के इस दौर में ऐसे परिक्षण को रोकने के लिए आग्रह किया है। दरअसल उत्तर कोरिया के शासक 'किम जोंग उन' खुद इन चीजों को बढ़ चढ़ कर बढ़ावा देते हैं।

 

ऐसे में पूरी दुनिया भर में 'किम जोंग उन' की छवि एक सरफिरे तानाशाह की है। बता दें कि उत्तर कोरिया की तरफ से कोरोनावायर को फैलने से रोकने के लिए कई अजीब और आक्रमक अभियान चलाए जाते रहे हैं। उत्तर कोरिया यह दावा करता रहा है कि उसके देश में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया दुनिया को सच नहीं बता रहा है। ऐसे में विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि उत्तर कोरिया में इस वायरस से हालात बहुत खराब हो सकते हैं, क्योंकि उसके पास चिकित्सा सामग्री की कमी है और वहां की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बेहद ही खराब है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!