सनकी तानाशाह ने अब क्रिसमस पर जारी कर दिया ये फरमान, लोग रह गए हैरान

Edited By ,Updated: 27 Dec, 2016 02:45 PM

north korean king  forces to  peoples to worship his grandmother

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने सनकी आदेशों के लिए जाने जाते हैं

नॉर्थ कोरियाः नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने सनकी आदेशों के लिए जाने जाते हैं। कभी वो अपने किसी सीनियर अफसर को एंटी एयरक्राफ्ट गन से उड़ाने का आदेश दे देते हैं, कभी अपने सगे रिश्तेदार को ही भूखे कुत्तों के आदेश फैंकने का हुक्म दे डालते हैंं। इसी कड़ी में  क्रिसमस के मौके पर उन्होंने  एक नया फरमान जारी कर दिया। नॉर्थ कोरिया की जनता से उन्होंने कहा कि वे इस दिन यीशु मसीह की जगह उनकी दादी की पूजा करें। उनकी दादी साल 1919 में क्रिसमस के दिन ही पैदा हुई थीं, इसलिए किम चाहते थे कि उनका जन्‍मदिन पूरा देश मनाएं।

द न्‍यू यॉर्क पोस्‍ट के मुताबिक किम जोंग उन की दादी जोंग सुक उत्‍तर कोरिया के पहले तानाशाह किम- II सुंग की पत्‍नी थीं। वो किम जोंग-इल की मां थी। किम जोंग-इल जापान का विरोधी गुरिल्‍ला और कम्‍युनिस्‍ट था। जोंग सुक की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उन्हें मदर अॉफ रैवेल्युशन के लिए याद किया जाता है। बता दें कि हाल ही में किम ने शराब पीकर मिलिट्री के टॉप अधिकारियों को पूरी रात अपनी गलतियों के लिए माफीनामा लिखने का फरमान सुना दिया था। लेकिन जब किम अगली सुबह उठे तो अपने इस आदेश को भूल भी गए। घटना सितंबर की थी।

उस वक्त कम्युनिस्ट नेता अपने हॉलिडे विला में छुट्टियां मना रहे थे। यहीं टल्ली होकर उन्होंने मिलिट्री अफसरों को रुकने का आदेश दे दिया था। अफसर पूरी रात बैठकर किम के फरमान का पालन करते रहे। अगली सुबह जब किम ने सभी मिलिट्री अफसरों को वहां जमा देखा तो वह भी हैरान हो गए। जब उन्होंने मिलिट्री अधिकारियों से पूछा कि आप सब लोग यहां क्यों जमा हुए हैं तो अफसर रोने लगे।

किम को बिलकुल याद नहीं था कि पिछली रात उन्होंने शराब के नशे में क्या आदेश दिया था। अफसरों को रोता देख किम ने उन्हें जाने की इजाजत दे दी। हालांकि एेसा पहली बार नहीं हुआ है जब किम ने नशे की हालत में एेसा किया हो। नॉर्थ कोरिया में यह भी बात फैली हुई है कि जब किम 3 साल के थे तो वह कार चला लेते थे और सिर्फ एक ओवरकोट और लेदर के जूते पहनकर उन्होंने 900 फुट ऊंची माउंट पाएक्टू को पार कर लिया था। किम ढींगे हांकते हुए यहां तक कहते हैं कि वह बेहद कुशल आर्टिस्ट और एक वर्ल्ड क्लास म्यूजिक कंपोजर हैं।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!