ऐतिहासिक समिट का असर- उत्तर व दक्षिण कोरिया ने सीमा पर रोका  दुष्प्रचार प्रसारण

Edited By Tanuja,Updated: 02 May, 2018 09:42 AM

north south korea started to remove loudspeakers at border

27 अप्रैल को हुए ऐतिहासिक कोरियाई समिट के बाद उत्तर व दक्षिण कोरिया के बीच संबंधो में सुधार के आसार नजर आने लगे हैं। इसी के चलते दोनों देशों ने 1 मई  को अपनी सीमाओं पर प्रचार के लिए लगे लाउडस्पीकर हटाने शुरू कर दिए...

सियोलः 27 अप्रैल को हुए ऐतिहासिक कोरियाई समिट के बाद उत्तर व दक्षिण कोरिया के बीच संबंधो में सुधार के आसार नजर आने लगे हैं। इसी के चलते दोनों देशों ने 1 मई  को अपनी सीमाओं पर प्रचार के लिए लगे लाउडस्पीकर हटाने शुरू कर दिए। बीते महीने दोनों देशों के नेता ओं के बीच हुई ऐतिहासिक   के तहत सीमा से इन लाउडस्पीकरों को हटाया जा रहा है।
PunjabKesari
समाचार एजैंसी के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने पाजू में उत्तर कोरिया पर मनोवैज्ञानिक युद्ध के प्रचार के लिए लगाए लाउडस्पीकरों को हटा दिया। दक्षिण कोरिया ने दुष्प्रचार प्रसारण को रोकने का फैसला किया है। इस प्रचार में उत्तर कोरियाई शासन के खिलाफ खबरें, संदेश व के-पॉप संगीत शामिल हैं। दक्षिण कोरिया का यह कदम शिखर बैठक के समझौते के तहत मित्रता के संकेत के तौर पर है।
PunjabKesari
दक्षिण कोरियाई रक्षा अधिकारियों ने कहा कि उत्तर कोरिया ने भी अपने लाउडस्पीकरों को हटाना शुरू कर दिया है। दक्षिण व उत्तर कोरिया 27 अप्रैल को शिखर बैठक के दौरान सभी तरह के शत्रुतापूर्ण कृत्यों को खत्म करने पर सहमत हुए हैं, जिसमें प्रचार के लाउडस्पीकर्स हटाना भी शामिल हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!