नोट्रे डेम कैथेड्रल अग्निकांड की भयानक तस्वीरें आई सामने

Edited By Tanuja,Updated: 17 Apr, 2019 12:33 PM

notre dame cathedral s fire damage in photos

दुनियाभर में मशहूर पेरिस के सबसे पुराने  नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च में सोमवार को हुए भीषण अग्नकांड से पूरी सकते में है। 850 साल पुरानी ये इमारत जब जल रही थी तो ...

पेरिसः दुनियाभर में मशहूर पेरिस के सबसे पुराने  नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च में सोमवार को हुए भीषण अग्नकांड से पूरी सकते में है। 850 साल पुरानी ये इमारत जब जल रही थी तो सारा शहर उसे आंसू भरी आंखों से देखने को मजबूर था।

PunjabKesari

एक छोटी सी लपट से ये सब शुरू हुआ और देखते ही देखते पूरी इमारत धुएं के ग़ुबार में ढंक गई। आग जितनी जल्दी फैली उतनी ही तेज़ी इसे बुझाने वालों ने भी दिखाई। शहर के इस सबसे प्रमुख गिरिजाघर को बचाने के दौरान के वो पंद्रह से 30 मिनट का वक़्त सबसे अहम रहा। इस  आग से पूरा चर्च तहस-नहस हो गया।

PunjabKesari

हालांकि चर्च को दोबारा पहले जैसा बनाने के लिए करीब 70 करोड़ डॉलर का फंड आ चुका है। फ्रांस के तीन बड़े अमीर परिवारों ने इस फंड में बड़ा हिस्सा दिया है। मंगलवार तक तीनों द्वारा दिए गया कुल फंड 56.5 करोड़ डॉलर पहुंच गया।

PunjabKesari

फ्रांस के उप गृह मंत्री मंत्री ने अग्निशमन दल के कर्मचारियों के काम और लगन की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने इसे बचाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की। हालांकि गिरिजाघर में लगी आग इतनी भयानक थी कि इसका गुंबद बुरी तरह नष्ट हो गया।

PunjabKesari
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किस वजह से लगी। एलवीएमएच और उसके सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट ने 22.6 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि भले ही आग पर क़ाबू पा लिया गया हो लेकिन पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम अगले 48 घंटे भी यही रहेगी ताकि इमारत की सुरक्षा और देखरेख सुनिश्चित की जा सके।

PunjabKesari

पेरिस के सरकारी वक़ील रेमी हेइट्ज़ ने बताया कि बहुत हद तक संभव है कि आग दुर्घटनावश लगी हो लेकिन उन्होंने आग की मूल वजह जानने के लिए क़रीब 50 लोगों को ज़िम्मेदारी सौंपी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!