अब पता चला !..... भूखे होने पर क्यों आता है गुस्सा

Edited By Isha,Updated: 12 Jun, 2018 01:43 PM

now it is known why is it angry when you are hungry

हम अक्सर देखते है कि जब भी हमें बहुत जोर से भूख लगती है तो साथ ही हमें बहुत जोर से गुस्सा भी आता है इस बात का पता वैज्ञानिकों ने लगा लिया है कि हमें भूख लगने के साथ ही साथ गुस्सा क्यों आने

वाशिंगटनः हम अक्सर देखते है कि जब भी हमें बहुत जोर से भूख लगती है तो साथ ही हमें बहुत जोर से गुस्सा भी आता है इस बात का पता वैज्ञानिकों ने लगा लिया है कि हमें भूख लगने के साथ ही साथ गुस्सा क्यों आने लगता है।

वैज्ञानिकों ने पाया है कि ऐसा जीवविज्ञान की परस्पर क्रिया ,व्यक्तित्व और आसपास के माहौल की वजह से होता है। अमरीका के यूनिर्विसटी ऑफ नॉर्थ केरोलाइना की एक डॉक्टरल छात्रा जेनीफर मैकोर्माक ने बताया , हम सभी जानते हैं कि भूखा महसूस करने से कभी - कभी हमारी भावनाएं और दुनिया को लेकर हमारे विचार भी प्रभावित होते हैं। हाल ही में ‘ हैंगरी ’ शब्द ऑक्सफोर्ड शब्दकोष ने स्वीकार किया है, जिसका मतलबा होता है कि भूख की वजह से गुस्सा आना। 
PunjabKesari
‘इमोशन’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन की मुख्य लेखक मैकोर्माक ने बताया , हमारे अनुसंधान का उद्देश्य भूख से जुड़ी हुई भावनात्मक स्थितियों का मनोवैज्ञानिक तरीके से अध्ययन करना है। जैसे कि कोई कैसे भूखा होने के साथ ही गुस्सा भी हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 400 से ज्यादा लोगों पर किए गए अनुसंधान में पता चला है कि सिर्फ माहौल ही इस बात पर असर नहीं डालता है कि क्यों कोई भूखे होने से गुस्सा हो जाएगा। यह लोगों के भावनात्मक जागरुकता के स्तर से भी तय होता है। वे लोग जो इस बात के प्रति अधिक जागरूक होते हैं कि उन्हें भूख लगी है या नहीं , ऐसे लोगों में गुस्सा होने की संभावना कम होती है।       
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!