ईयू में ब्रिटेन की सदस्यता पर छिड़ी बहस , आेबामा ने कैमरन से की फोन पर बात

Edited By ,Updated: 03 Feb, 2016 01:01 PM

on britain membership in the eu debate obama has spoken on the phone with cameron

यूरोपीय संघ में ब्रिटेन की सदस्यता पर छिड़ी बहस के बीच अमरीका के राष्ट्रपति बराक आेबामा ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से कहा कि 28 देशों ...

वाशिंगटन:यूरोपीय संघ में ब्रिटेन की सदस्यता पर छिड़ी बहस के बीच अमरीका के राष्ट्रपति बराक आेबामा ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से कहा कि 28 देशों के इस समूह के भीतर उनके देश के हित बेहतर तरीके से पूरे हो सकते हैं । व्हाइट हाउस के अनुसार आेबामा ने कैमरन से फोन पर बात की और ‘‘ एक मजबूत यूरोपीय संघ में मजबूत ब्रिटेन के लिए अमरीका के जारी समर्थन की फिर से पुष्टि की ।’’

आेबामा ने एेसे समय पर यह बात कही है जब जून में ईयू की सदस्यता पर ब्रिटेन में संभावित जनमत संग्रह से पहले कैमरन ने ब्रसेल्स से छूट प्राप्त करने की कोशिश की है । वाशिंगटन लंबे समय से ईयू में ब्रिटेन का समर्थन करता आया है और उसने चेतावनी दी है कि यदि ब्रिटेन इस संघ को छोड़ता है तो ‘‘विशेष संबंधों’’ को खतरा हो सकता है।

कैमरन भी ईयू सदस्यता का समर्थन करते हैं लेकिन उन्होंने ईयू के नियमों में कुछ बदलाव किए जाने की मांग की है ताकि वह अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के गुटों को रिझा सकें । इससे पहले ईयू अध्यक्ष डोनॉल्ड टस्क ने ब्रिटेन को इस क्लब में बनाए रखने के लिए अपने प्रस्तावों की जानकारी दी थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!