छोटी ड्रेस पहनने पर प्रोफेसर ने टोका, छात्रा ने उतार दिए पूरे कपड़े (PICS)

Edited By Isha,Updated: 10 May, 2018 05:38 PM

on wearing a short dress the schoolgirl took out the whole dress pics

हम़ अक्सर भारतीय कॉलेजों बच्चों के हंगामें के बारे में सुनते है पर यहीं हाल अमेरिका में तब देखने के मिला जब एक छात्र कपड़ों को लेकर अपने अध्यापक से भिड़ गई और सबसे ज्यादा देखने

इंटरनैशनल डेस्कः हम़ अक्सर भारतीय कॉलेजों बच्चों के हंगामें के बारे में सुनते है पर यहीं हाल अमेरिका में तब देखने के मिला जब एक छात्र कपड़ों को लेकर अपने अध्यापक से भिड़ गई और सबसे ज्यादा देखने वाली यह चीज थी कि उसने कौन रस्ता अपनाया।  न्‍यूयॉर्क के कार्नेल यूनिवर्स‍िटी की छात्रा लेटिटिया चाय एक ट्रायल प्रेजेंटेशन दे रही थी, तब उसकी प्रफेसर रेबेका मेग्‍गोर ने उन्‍हें उनकी छोटी स्‍कर्ट के लिए टोका था।
PunjabKesari
डेली मेल की खबर के अनुसार, लेटिटिया चाय को यह बात बुरी लग गई और उन्‍होंने इसका विरोध करने की ठान ली। इसके बाद चाय जब शन‍िवार को फाइनल प्रेजेंटेशन देने आईवी लीग कॉलेज (Ivy League school) आई तो उन्‍होंने ऐसा विरोध किया कि आज वे पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बन गई हैं। उनका यह विरोध काफी वायरल हो रहा है। एक एक कर अपने सारे कपड़े उतार द‍िए और सिर्फ अंडरवियर में प्रेजेंटेशन देने के लिए खड़ी हो गईं।
PunjabKesari
इस विरोध के बाद चाय के कुछ सहपाठियों ने तो चाय का साथ द‍िया, लेकिन कुछ छात्रों के अनुसार प्रोफेसर सिर्फ प्रेजेंटेशन के दौरान प्रफेशनल रहने के लिए कह रही थी, वहीं प्रोफेसर ने भी अपने बयान में कहा कि वह छात्रों की ड्रेस पर प्रतिबंध नहीं लगाती हैं और उन्‍हें कपड़े पहनने की आजादी देती हैं। चाय ने इस प्रदर्शन से पहले फेसबुक पोस्‍ट में लिखा था कि वह ब्‍लू जींस वाली स्‍कर्ट पहनकर प्रेजेंटेशन दे रही थीं, जब उनकी प्रोफेसर ने उन्‍हें टोका था।
PunjabKesari
चाय के अनुसार उनकी प्रोफेसर ने कहा कि इस तरह की छोटी ड्रेस पहनने से प्रेजेंटेशन के दौरान मर्दों की नजर उसके शरीर पर रहेगी न कि प्रेजेंटेशन पर। चाय ने यह भी बताया कि उनकी प्रोफेसर ने बाहर आकर यह भी कहा था कि उसकी मां इस ड्रेस पर क्‍या सोचेंगी? चाय ने प्रोफेसर को जवाब दिया था कि उनकी मां एक फेमिनिस्‍ट हैं और उन्‍हें उसकी छोटी ड्रेस पहनने से कोई शिकायत नहीं है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!