‘ऑपरेशन संकट मोचन’ से एयरलिफ्ट करेंगे साउथ सूडान से 300 भारतीय

Edited By ,Updated: 13 Jul, 2016 08:37 PM

operation sankat moucha south sudan will airlift of 300 indian

साउथ सूडान में फंसे अपने 300 भारतीयों को लाने के लिए भारत गुरुवार को दो प्लेन भेजेगा। इसे ‘ऑपरेशन संकट मोचन’ का नाम दिया गया है...

नई दिल्ली: साउथ सूडान में फंसे अपने 300 भारतीयों को लाने के लिए भारत गुरुवार को दो प्लेन भेजेगा। इसे  ‘ऑपरेशन संकट मोचन’ का नाम दिया गया है। एयरफोर्स के इन विमानों में राहत सामग्री भेजा जाएगी। बता दें कि साउथ सूडान में सरकार के सपोर्टर्स और विरोधी गुटों के बीच संघर्ष के चलते हिंसा बढ़ गई है। इसमें 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। 
सरकार ने बड़े स्तर पर बनाई योजना

- सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्वराज ने साउथ सूडान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए एक बड़ी योजना बनाई है।

- साउथ सूडान के लिए एयरफोर्स अभी दो प्लेन भेज रही है बाद में आवश्यकता पडऩे पर और प्लेन भी भेजे जाएंगे।

- विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ‘ऑपरेशन संकट मोचन’ को करेंगे लीड।
- सिंह दो सी-17 प्लेन के साथ गुरुवार को जुबा के लिए निकलेंगे।

 
सुषमा ने ट्वीट के जरिए लोगों को दिलाया भरोसा
- एक ट्वीट में लिखा है- मैंने साउथ सूडान की हमारी एम्बेसी को सारे डिटेल दे दिए हैं। 
- सुषमा ने एक दूसरे ट्वीट में लोगों से जुबा में फंसे उनके रिश्तेदारों के नाम और फोन नंबर देने को कहा है। 
- एक ट्वीट में कहा है- सरकार घटनाओं को लेकर अवेयर है और वहां फंसे इंडियंस को निकालने की योजना बनाई जा रही है।
 
हेल्पलाइन नंबर किये जारी
- फॉरेन मिनिस्ट्री की ओर से भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
+211955589611, 
+211925502025, 
+211956942720, 
+211955318587

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!