पाक सरकार ने दिया विदेशी NGO को कामकाज समेटने का आदेश, इनमें से अमरीका के 9

Edited By shukdev,Updated: 07 Oct, 2018 11:52 PM

pak asks 18 global ngos to stop functioning

पाकिस्तान ने 18 अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को अपना कामकाज बंद करने और दो महीनों के अंदर देश छोडऩे का आदेश दिया है। मीडिया में आई एक खबर में रविवार को यह बताया गया है। ‘एक्सप्रेस न्यूज’ टीवी की खबर में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने इन...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने 18 अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को अपना कामकाज बंद करने और दो महीनों के अंदर देश छोडऩे का आदेश दिया है। मीडिया में आई एक खबर में रविवार को यह बताया गया है। ‘एक्सप्रेस न्यूज’ टीवी की खबर में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने इन अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों (आईएनजीओ) को अपना कामकाज बंद करने के लिए 60 दिनों का समय दिया है। इनमें से नौ अमरीका, तीन ब्रिटेन और दो नीदरलैंड से जुड़े हुए हैं।

PunjabKesariअन्य का संबंध इटली, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क और आयरलैंड से है। इसके अलावा मंत्रालय ने अपर्याप्त दस्तावेजों के कारण 72 एनजीओ पर पाबंदियां भी लगाई है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 66 विदेशी संस्थाओं समेत 141 एनजीओ को अपना कामकाज जारी रखने की अनुमति दी है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!