पाक के रक्षा मंंत्री अपने ही देश में निशाने पर, इस बात को लेकर हो रही फजीहत

Edited By ,Updated: 21 Feb, 2017 02:11 PM

pak defence minister slammed in his country over saeed remark

पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद को आतंकी बताकर अपने देश में निशाने पर आ गए हैं...

इस्लामाबादः पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद को आतंकी बताकर अपने देश में निशाने पर आ गए हैं। कई राजनेताओं और धार्मिक गुरुओं ने उन्‍हें भारत का प्रवक्‍ता करार दिया। साथ ही हाफिज सईद को देशभक्‍त बताया। गौरतलब है आसिफ ने 20 फरवरी को कहा था कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मास्‍टरमाइंड सईद समाज के लिए गंभीर खतरा है और उसे राष्‍ट्रहित में गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि 30 जनवरी को सईद को नजरबंद कर दिया गया था। साथ ही 18 फरवरी को उसे पाकिस्‍तान के आतंकवाद कानून के दायरे में भी शामिल किया गया था।द न्‍यूज इंटरनैशनल की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक ए इंसाफ के नेता महमुदूर रशीद ने कहा कि आसिफ के बयान से लगता है कि वे पाकिस्‍तान के नहीं बल्कि भारत के रक्षा मंत्री हैं। पाकिस्‍तान के भारत और अमरीका को देखते हुए बचाव की नीति अपना ली है।

 पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मुहम्‍मद अतीक ने उनकी फजीहत करते हुए कहा कि आसिफ जैसे सरकारी अधिकारी भारत को खुश करने के लिए मीडिया में बयान दे रहे हैं। जमात ए इस्‍लामी के नेता लियाकत बलूच ने कहा कि मंत्री अपनी जुबान पर लगाम लगाना भूल गए हैं। डिफेंस ऑफ पाकिस्‍तान काउंसिल के चेयरमैन मौलाना समीउल हक ने भी ऐसा ही बयान दिया और कहा कि आसिफ को कश्‍मीर में भारतीय सेना के अत्‍याचारों की बात करनी चाहिए थी।

इधर, हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा ने ख्‍वाजा आसिफ के बयान के विरोध में देशभर में प्रदर्शन करने का एेलान किया है। संगठन की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को रक्षा मंत्री के बयान पर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं भारत की ओर से कहा गया है कि हाफिज सईद और उसके संगठन पर असरदार कार्रवाई होनी चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि न्याय के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सईद, उसकी आतंकी संस्थाओ और साथियों पर असरदार कार्रवाई करने की जरूरत है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!