पाकः 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों सहित कई दिग्गज नेताओं के पास नहीं हैं कार

Edited By Isha,Updated: 28 Jun, 2018 10:40 AM

pak many veterans including 2 former prime ministers do not have car

पाकिस्तान के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों सहित कई दिग्गज नेता ऐसे हैं जिनके पास अपनी खुद की कार नहीं है। देश में 25 जुलाई को होने जा रहे आम चुनाव में पाकिस्तान के चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल नामांकन पत्रों में

इस्लामाबादः पाकिस्तान के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों सहित कई दिग्गज नेता ऐसे हैं जिनके पास अपनी खुद की कार नहीं है। देश में 25 जुलाई को होने जा रहे आम चुनाव में पाकिस्तान के चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल नामांकन पत्रों में यह जानकारी दी गई है। द न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पास सात करोड  75 लाख रूपये की संपत्ति है लेकिन कोई वाहन नहीं है। इसी प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री जफरउल्लाह खान जमाली के पास भी कार नहीं है।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के पास एक भी कार नहीं है हालांकि उनके नामांकन पत्र के अनुसार वह सर्वाधिक धनी नेताओं में से एक हैं। जून 2017 में उनके पास 1.54 अरब की संपत्ति थी और उनके पास 30 लाख रूपए के हथियार भी हैं।वहीं बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी के पास छह बख्तरबंद गाडिय़ां हैं। उनकी पार्टी के एक अन्य नेता और सिंध के पूर्व मुख्यमंत्री मुराद अली शाह और उनके परिवार के पास 17 कारें हैं।

समाचारपत्र में कहा गया है कि पाकिस्तान तहरीक - ए - इंसाफ के प्रमुख इमरान खान के पास तीन करोड़ 86 लाख से अधिक की संपत्ति है लेकिन उनके पास भी खुद की कार नहीं है। इसमें कहा गया है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के पास 84 करोड़ 59 लाख से अधिक की संपत्ति है लेकिन उन्होंने भी कार का जिक्र नहीं किया है। इसी प्रकार से पीएमएल - एन के प्रमुख एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज के पास 41 करोड़ 12 लाख की संपत्ति है लेकिन कार नहीं है।        
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!