अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली करीब सात हजार करोड़ रुपए की सैन्य मदद रोकने के बाद बौखलाए पाक ने 7 दिन बाद अमरीका को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान ने बड़ा एेलान करते अमरीका को दी जाने वाली सभी तरह की सैन्य और खुफिया मदद रोकने का फैसला किया है...
इस्लामाबाद/वॉशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली करीब सात हजार करोड़ रुपए की सैन्य मदद रोकने के बाद बौखलाए पाक ने 7 दिन बाद अमरीका को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान ने बड़ा एेलान करते अमरीका को दी जाने वाली सभी तरह की सैन्य और खुफिया मदद रोकने का फैसला किया है।

खास बात ये है कि पाकिस्तान ने अभी अमरीका को लैंड और एयर एक्सेस रोकने पर कोई फैसला नहीं किया है। ये इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि अफगानिस्तान में मौजूद अमरीकी ट्रूप्स को रसद जमीन और आसमान के जरिए ही पहुंचाई जाती है। पाकिस्तान की तरफ से पहली धमकी इन्हीं दो रास्तों को बंद करने की दी गई थी। दूसरी तरफ, अमरीका ने कहा है कि उसे पाकिस्तान ने ऐसे किसी फैसले की जानकारी नहीं दी है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने मंगलवार रात अमरीका को मदद रोके जाने के फैसले का एेलान किया। अमरीका ने 2 जनवरी को पाकिस्तान को दी जाने वाली 7 हजार करोड़ रुपए की मिलिट्री एड रोकने का फैसला किया था। दस्तगीर ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद से निपटने में काफी कुर्बानियां दीं। अमरीका ने इन्हें ध्यान में नहीं रखा। खान ने कहा- अब पाकिस्तान अमरीका को दी जाने वाली मिलिट्री और इंटेलिजेंस एड पर रोक लगा रहा है। खान ने कहा- अमरीका को हम लैंड और एयर पैसेज जारी रखेंगे। इस बारे में कोई फैसला जरूरत होने पर ही किया जाएगा।
अमरीका का कुछ भी कहने से इंकार
इस्लामाबाद में अमरीकी दूतावास के स्पोक्सपर्सन रिचर्ड नेल्सर ने पाकिस्तान के फैसले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में रिचर्ड ने कहा- पाकिस्तान की तरफ से हमें अब तक ऐसे किसी भी फैसले की जानकारी नहीं दी गई है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!बंदर पर एअर पिस्टल से किया फायर, बेजुबान बुरी तरह घायल
NEXT STORY