कोरोना के बीच पाक में राष्ट्रीय-प्रांतीय विधानसभा के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव का ऐलान

Edited By Tanuja,Updated: 19 Dec, 2020 01:38 PM

pak to hold elections in 8 constituencies of national provincial assemblies

कोरोना महामारी के बीच  पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) ने  राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के 8  निर्वाचन क्षेत्रों में तुरंत उपचुनाव कराने का ...

इस्लामाबाद: कोरोना महामारी के बीच  पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) ने  राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के 8  निर्वाचन क्षेत्रों में तुरंत उपचुनाव कराने का ऐलान किया है। यह सभी क्षेत्र हाल में कोरोना वायरस  से काफी हद तक सुरक्षित हैं। इससे पहले, नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) ने ECP को 31 जनवरी, 2021 तक उप-चुनाव कराने से रोक दिया था।

 

यह घोषणा आगामी सीनेट चुनावों के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के पूरा होने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उप-चुनाव नेशनल असेंबली (पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा) के दो निर्वाचन क्षेत्रों और सिंध की प्रांतीय विधानसभाओं में से छह में बाकी थे।इनमें सिंध में तीन प्रांतीय विधानसभा क्षेत्र, तीन अन्य प्रांतों में एक-एक , पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में एक-एक राष्ट्रीय विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जिन दो नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्रों में उप-चुनाव होने हैं उनमें NA-75 सियालकोट और NA-45 कुर्रम एजेंसी शामिल हैं।

 

PS-52 उमरकोट, PS-88 मालिर,  पंजाब में PS-43 संघ, पंजाब में PP-51 गुजरांवाला, KP में PK-63 नौशेरा और बलूचिस्तान में PB-20 पिशिन में प्रांतीय विधानसभा सीटों के लिए उप-चुनाव की प्रतीक्षा है। आयोग ने प्रांतों से चुनावी प्रक्रिया के दौरान SOP का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!