पाकिस्तान 28-30 नवंबर को गुरू नानकदेव की 551 वीं जयंती मनाएगा

Edited By Pardeep,Updated: 16 Oct, 2020 04:51 AM

pak will celebrate the 551st birth anniversary of guru nanakdev on 28 30 nov

पाकिस्तान 28 से 30 नवंबर तक सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 551वीं जयंती मनाएगा। विदेश विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हर साल, भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु नानक...

इस्लामाबादः पाकिस्तान 28 से 30 नवंबर तक सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 551वीं जयंती मनाएगा। विदेश विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हर साल, भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु नानक के जन्म स्थान गुरुद्वारा जनमस्थान ननकाना साहिब में इकट्ठा होते हैं। हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल यह उत्सव प्रभावित होने की संभावना है। 

विदेश विभाग के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक की 551वीं जयंती 28 से 30 नवंबर तक मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 29 जुलाई को करतारपुर गलियारे को फिर से खोल दिया, लेकिन भारत ने अभी तक अपनी तरफ से इसे नहीं खोला है। भारत ने पहले ही कहा है कि कोविड-19 महामारी से संबंधित प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के बाद ही करतारपुर गलियारा खोलने का निर्णय लिया जाएगा। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!