बुरी नजर से बचने के लिए पाक एयरलाइंस अपना रही ये टोटके!(Pics)

Edited By ,Updated: 19 Dec, 2016 06:34 PM

pakistan airline staff sacrifices goat on runway to ward off bad luck

पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस(पीआईए)इसी महीने हुए विमान क्रैश से इतनी घबरा गई है कि अपनी एटीआर फ्लाइट्स की उड़ानें फ‍ि‍र से शुरू करने से पहले...

इस्लामाबाद:पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस(पीआईए)इसी महीने हुए विमान क्रैश से इतनी घबरा गई है कि अपनी एटीआर फ्लाइट्स की उड़ानें फ‍ि‍र से शुरू करने से पहले अब ये टोटके अपना रही है।दरअसल पीआईए के स्‍टाफ ने 'बुरी नजर' से बचने के लिए एयरक्राफ्ट की उड़ान के पहले एक काले बकरे की बलि दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,बकरे की बलि तब दी गई थी जब परीक्षणों के बाद एटीआर पहली बार उड़ान भरने वाला था।यह रस्‍म तब निभाई गई जब मुल्‍तान की फ्लाइट इस्‍लामाबाद एयरपोर्ट से निकली।गौरतलब है कि 7 दिसंबर को एटीआर-42 की फ्लाइट में सवार सभी 47 लोगों की मौत हो गई थी।इस्‍लामाबाद से चितराल उड़ान भरते हुए विमान पहाड़ी से टकरा गया था।इस भयानक विमान क्रैश में पूर्व पॉप सिंगर और धार्मिक उपदेशक जुनैद जमशेद की भी मौत हो गई।

इसके बाद नागरिक उड्डयन नियामक ने सभी एटीआर विमान की विस्‍तृत जांच के आदेश दिए थे। पीआईए प्रमुख आजम सैगोल ने दुर्घटना के बाद इस्‍तीफा दे दिया।हालांकि यात्रि‍यों और पायलटों को खुश करने के लिए ग्राउंड स्‍टाफ ने बुरी नजरों से बचाने के लिए काले रंग के बकरे की बलि दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!