दबाव का असरः पाक ने आतंकी मसूद और हाफिज 11 संगठनों पर लगाया बैन

Edited By Tanuja,Updated: 12 May, 2019 01:15 PM

pakistan bans 11 organisations linked to three terror outfits

कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद बढ़ते दबाव के बीच पाकिस्तान ने वैश्विक आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद के संगठनों से संबंध रखने वाले 11 संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया...

इस्लामाबादः कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद बढ़ते दबाव के बीच पाकिस्तान ने वैश्विक आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद के संगठनों से संबंध रखने वाले 11 संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान और गृहमंत्री एजाज शाह की बैठक इसका फैसला लिया गया। पाकिस्तान के गृहमंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल काउंटर टेरेरिज्म ऑथरिटी (एनससीटीए) ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की कि जमात-उद-दवा (जेयूडी) के साथ संबंध रखने को लेकर 7 संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है।

इन सात संगठनों के अलावा लाहौर के ही अल-फजल फाउंडेशन/ट्रस्ट और अल -ईसार फाउंडेशन को फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) के साथ संबंध रखने को लेकर प्रतिबंधित लगाया है। एनएसीटीसी के मुताबिक, बहावलपुर के अल-रहमत ट्रस्ट आर्गेनाइजेशन और कराची के अल फुरकान ट्रस्ट पर भी जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के साथ संबंध को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जेयूडी और एफआईएफ पर मार्च में पाबंदी लगाई गई थी। वहीं जेईएम पर जनवरी, 2002 में पाबंदी लगाई गई थी। जेयूडी से संबंध रखने वाले अनफाल ट्रस्ट, इदारा खिदमत -ए-खल्क, अल-दावत उल इरशाद, मोस्क्यू एंड वेलफेयर ट्रस्ट, अल-मदीना फाउंडेशन, माज-बिन-जबील एजूकेशन ट्रस्ट और अल हम्माद ट्रस्ट लाहौर में हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!