पाक मंत्री का दावा- देश में कोरोना से बेकाबू हो सकते हालात, जुलाई अंत तक 12 लाख हों जाएंगे केस

Edited By Tanuja,Updated: 15 Jun, 2020 04:10 PM

pakistan could have 12 lakh covid 19 cases by july end minister

पाकिस्तान में कोरोना के 5,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,44,676 हो गए, वहीं देश में 97 और लोगों की मौत...

 

इस्लामाबादः पाकिस्तान में कोरोना के 5,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,44,676 हो गए, वहीं देश में 97 और लोगों की मौत के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या 2,729 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 29,085 लोगों की जांच की गई। देश में अभी तक 8,97,650 लोगों की जांच की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में पाकिस्तान में हालात बेकाबू हो सकते हैं। पाकिस्तान के मंत्री का दावा है कि जुलाई के आखिर तक देश में 12 लाख लोग वैश्विक महामारी से संक्रमित हो सकते हैं।

 

पाकिस्तान के मंत्री असद उमर ने कहा, 'हम जून के बीच में हैं और तकरीबन डेढ़ लाख कोरोना वायरस के मरीज हो चुके हैं। हमें यह बताते हुए काफी बुरा लग रहा है कि यदि ऐसा ही चला तो इस महीने के आखिर में मामले दोगुने हो जाएंगे।' उन्होंने कहा कि इसी रफ्तार से जुलाई के अंत तक पाकिस्तान में कोरोना के मामले 10 से 12 लाख तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे महामारी के प्रति गंभीरता बरतें और मास्क लगाकर रखें। बता दें कि पिछले 24 घंटो के दौरान 5248 नए मामले आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,44,478 और मृतकों की संख्या 2729 पर पहुंच गई है। पाकिस्तान मीडिया में सोमवार को जो रिपोर्ट आई है उसमें सिंध और पंजाब दोनों प्रांतो में वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों प्रांतों में संक्रमितों की संख्या पचास-पचास हजार से अधिक है।

 

दोनों प्रांतों में संक्रमण प्रभावित की संख्या क्रमश: 53,8०5 और 54,138 तथा मरने वाले से की संख्या 831 और 1031 है। पाकिस्तान में संक्रमण से देश के रेलमंत्री शेख राशिद अहमद, दो पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और यूसुफ गिलानी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज अध्यक्ष और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ, पार्टी प्रवक्ता मरियम ओरंगजेब और देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद आफरीदी भी वायरस की चपेट में हैं। खैबर पख्तूनख्वा संक्रमण और वायरस से मौत के मामले में तीसरे स्थान पर है।

 

प्रांत में 18013 संक्रमित और 675 की मृत्यु हो चुकी है। बलूचिस्तान में 8177 संक्रमण मामले और 85 मृतक हैं। राजधानी इस्लामाबाद की स्थिति भी धीरे-धीरे खराब हो रही है। यहां 8579 लोग संक्रमित हुए हैं और 78 लोगों की मौत हो चुकी है। गिलगित बलासितान में 1129 संक्रमित और मृतक 16 हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण प्रभावित 647 और 13 मृतक है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!