पाक संसद में अशांत कबायली क्षेत्र का विलय प्रस्ताव मंजूर

Edited By Tanuja,Updated: 27 May, 2018 01:40 PM

pakistan dismantles troubled tribal regions

पाकिस्तान सांसदों ने उत्तर पश्चिम राज्य खैबर-पख्तुनख्वा के साथ अफगानिस्तान सीमा से सटे अशांत कबायली क्षेत्र के विलय  को मंजूरी दे दी । इसके एक दिन पहले इस ऐतिहासिक प्रस्ताव को लेकर नैशनल एसेंबली में मतदान किया गया...

 इस्लामाबादः पाकिस्तान सांसदों ने उत्तर पश्चिम राज्य खैबर-पख्तुनख्वा के साथ अफगानिस्तान सीमा से सटे अशांत कबायली क्षेत्र के विलय  को मंजूरी दे दी । इसके एक दिन पहले इस ऐतिहासिक प्रस्ताव को लेकर नैशनल एसेंबली में मतदान किया गया। विपक्ष और गठबंधन सहयोगियों के बीच मतभेदों के वजह से महीनों से लंबित 31वें संविधान संशोधन के प्रस्ताव को कानून मंत्री बशीर विर्क ने 104 सदस्यीय संसद में रखा गया। 

इस विधेयक के तहत संघीय प्रशासित कबायली क्षेत्र (एफएटीए) का खैबर-पख्तुनख्वा प्रांत के साथ विलय होना है। इस विधेयक को बृहस्पतिवार को नैशनल एसेंबली में 229-1 वोट से पारित कर दिया गया। इसके साथ ही 150 साल पुराने ब्रिटिश युग व्यवस्था का खात्मा हो जाएगा। विधेयक को पास होने के लिए 69 वोट की दरकार थी लेकिन 71 सांसदों ने इस विधेयक का समर्थन किया जबकि सिर्फ 5 सदस्य ही इसके विरोध में थे। 

पख्तुनख्वा मिल्ली अवामी लीग (पीकेएमएपी) ने इस विधेयक का विरोध किया। एक अन्य पार्टी जमात उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) ने इस विधेयक का विरोध किया। मतदान के दौरान जेयूआई-एफ के सांसद वाकआउट कर गए। अब इस विधेयक को खैबर-पख्तुनख्वा प्रांत के एसेंबली में पेश किया जाएगा ताकि प्रांतीय क्षेत्र में बदलाव हो सके। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!