अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, चोरी कर रहा तालिबान की मदद!

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Mar, 2018 05:57 PM

pakistan does not help its efforts helping the taliban stealing

पाकिस्तान कभी अपनी हरकतो से बाज नहीं आता। हर बार वो कोई न कोई एेसी हरकत कर जाता कि उसे भारते के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। अब खबरें आ रही है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अफगानिस्तान से लगते

वाशिंगटनः पाकिस्तान कभी अपनी हरकतो से बाज नहीं आता। हर बार वो कोई न कोई एेसी हरकत कर जाता कि उसे भारते के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। अब खबरें आ रही है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अफगानिस्तान से लगते पाक सीमा क्षेत्र में गुपचुप तरीकों से तालिबान की मदद कर रही है। अमरीकी अखबार "द वाशिंगटन टाइम्स" की एक खोजी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि आईएसआई आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह भी मुहैया करा रही है।

अखबार ने आईएसआई पर आरोप लगाया है कि अफगानिस्तान से आए तालिबान के आतंकी क्वेटा स्थित पाकिस्तानी सेना के शिविर में खुलेआम आते-जाते हैं और वे आईएसआई के अधिकारियों से भी मुलाकात करते हैं। अखबार ने लिखा है, "हमें विश्वास है कि तालिबान के नेता पश्तूनाबाद, गुलिस्तान और आसपास के इलाकों से संगठन को चलाते हैं। क्वेटा से 70 किलोमीटर दूर अफगान सीमा से लगते छोटे जिले किला अब्दुल्ला में आईएसआई तालिबान के साथ मिलकर काम करती है। अफगानिस्तान से लगते इस जिले के क्षेत्र चमन को तालिबान का गढ़ माना जाता है, जहां आतंकी खुलेआम घूमते हैं।

स्थानीय लोग उन्हें तालिब कहते हैं।" अखबार में अमेरिकी खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा गया है, "चमन से क्वेटा के शहर कुचलक तक तालिबान लड़ाके स्वचालित हथियारों के साथ बाइकों और चौपहिया वाहनों पर घूमते नजर आते हैं। आईएसआई और सेना के संरक्षण के चलते स्थानीय पुलिस इन पर कार्रवाई करने से बचती है।" इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने से एक दिन पहले ही अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की मुख्य प्रवक्ता डाना व्हाइट ने भी अपनी साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, अमरीका चाहता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के विरुद्ध और अधिक कदम उठाए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!