'पाक ने अमेरिका के कहने पर किया आंतकी मुल्ला बरादार को रिहा'

Edited By Tanuja,Updated: 09 Feb, 2019 12:14 PM

pakistan frees taliban co founder at us request

पाकिस्तान ने ट्रंप प्रशासन के अनुरोध पर आंतकी संगठन तालिबान के शीर्ष नेता मुल्ला बरादार को रिहा कर दिया जो अब अमेरिका और तालिबान के बीच शांति प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है...

वॉशिंगटन/पेशावरः पाकिस्तान ने ट्रंप प्रशासन के अनुरोध पर आंतकी संगठन तालिबान के शीर्ष नेता मुल्ला बरादार को रिहा कर दिया जो अब अमेरिका और तालिबान के बीच शांति प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है। अफगानिस्तान पर विशेष दूत जलमय खलिलजाद ने वाशिंगटन में कहा कि पाकिस्तान की तालिबान के साथ सुलह प्रक्रिया में बहुत अहम भूमिका थी लेकिन उसने ‘‘ऐतिहासिक रूप से सकारात्मक भूमिका नहीं निभाई है।’’

तालिबान के साथ शांति वार्ता के ट्रंप प्रशासन के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे शीर्ष अमेरिकी दूत ने कहा युद्धग्रस्त देश में शांति लाने के प्रयासों में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हाल के समय में पाकिस्तान के रुख में ‘‘सकारात्मक बदलाव’’ आया है। मुल्ला बरादार को रिहा करने के मेरे अनुरोध को उन्होंने (पाकिस्तान) माना क्योंकि मुल्ला बरादार की छवि थोड़ी खुली सोच रखने वाले और शांति का समर्थन करने वाले व्यक्ति की है।’’

खलिलजाद ने बताया कि अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और उनके उत्तराधिकारी राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा था कि बरादार शांति प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा सकता है और उसने तालिबान तथा अमेरिका के बीच वार्ता कराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तालिबान और सरकार के बीच बातचीत समेत घरेलु वार्ता का समर्थन करता है इसलिए बरादार की रिहाई बहुत ही सकारात्मक बात है।

खलिलजाद ने कहा कि पाकिस्तान एक महत्वपूर्ण देश है जिसके साथ हम बेहतर रिश्ते चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के साथ अपने संबंधों के लिहाज से जो भूमिका निभाई वह अमेरिका-पाक संबंधों पर बोझ रही है। वे कहते हैं कि वे शांति चाहते हैं। हम इसका स्वागत करते हैं। हम चाहते हैं कि वे सकारात्मक भूमिका निभाए।’’ अमेरिकी राजनयिक खललिजाद ने दोहा में तालिबान के साथ कई चरण की वार्ता की है। खलीलजाद ने कहा, ‘‘तालिबान के साथ हमारी ज्यादातर बैठकें पाकिस्तान में नहीं हुई। यह अन्य देशों में हुई। मुझे लगता है कि मेरे यहां होने का संदेश यह है कि अफगानिस्तान में शांति पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते में मददगार होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में शांति से अफगान-पाकिस्तान संबंधों, क्षेत्रीय संपर्क में मदद मिलेगी और पाकिस्तान को इसका लाभ मिलेगा।’’

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!