पाक की सिंध विधानसभा बनी जंग का मैदान,  इमरान के पार्टी नेताओं में जमकर मारपीट (वीडियो)

Edited By Tanuja,Updated: 03 Mar, 2021 11:35 AM

pakistan lawmakers of imran s party thrash  rebel  members in sindh assembly

पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में सीनेट चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ( PTI) के नेताओं ने जमकर हंगामा किया । विधानसभा  में  ये नेता आपस में बुरी तरह भिड़ गए...

पेशावरः पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में सीनेट चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ( PTI) के नेताओं ने जमकर हंगामा किया । विधानसभा  में  ये नेता आपस में बुरी तरह भिड़ गए  और एक-दूसरे को गिरा-गिराकर पीटने लगे। असेंबली के अंदर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।  दरअसल, पार्टी के तीन विधायकों असलम आबरो, शहरयार शार और करीम बख्श गबोल ने ऐलान किया था कि वह अपने मन मुताबिक सीनेट चुनाव में वोट देंगे। PTI के उम्मीदवारों को वोट नहीं देने से नाराज नेताओं ने इन तीनों नेताओं को बागी करार दिया और उनके विधानसभा में दाखिल होते ही उन पर हमला बोल दिया।


आपस में भिड़ते नेताओं को अलग कराने विपक्षी बिलावल भुट्टो की पार्टी  PPP के नेता भी आगे आए  लेकिन मामला बढ़ता चला गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सभा के अंदर किस कदर हंगामा मचा हुआ है। यहां तक कि भीड़ एक नेता को गिरा भी लेती है। इस बीच सभा के कई सदस्य उठकर बाहर चले गए लेकिन गुस्साए नेता आपस में खींचतान करते रहे। मीडिया रिपोर्ट के  मुताबिक आबरो ने आरोप लगाया है कि सीनेट उम्मीदवारी के टिकट बेचे गए हैं और वह सैफुल्ला आबरो और फैसल वावडा के चुनाव से सहमत नहीं हैं। उन्होंने साफ कहा कि वह पार्टी लाइन पर वोट नहीं देंगे।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!